Site icon 24 News Update

एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में कमेटी गठितजिला कलक्टर ने दिए जांच के आदेशजमीन फील्ड क्लब के खाते में दर्ज करने के आदेश का मामला

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर. 26 जुलाई। फील्ड क्लब के कब्जे की जमीन को राजस्व रिकार्ड में फील्ड क्लब के नाम दर्ज करने के उपखण्ड मजिस्ट्रेट बड़गांव के आदेश के मामले को जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने गंभीरता से लेते हुए एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कमेटी गठित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
शहर के मध्य स्थित 26 बीघा भूमि के इंद्राज दुरूस्ति को लेकर उमेश मनवानी बनाम राजस्थान सरकार जरिए तहसीलदार वगैरा वाद उपखण्ड न्यायालय बड़गांव में लंबित था। इसमें 24 जुलाई को उपखण्ड मजिस्ट्रेट बड़गांव ने उक्त जमीन को राजस्व रिकार्ड में फील्ड क्लब सोसायटी के नाम दर्ज करने के आदेश पारित किए थे। इस पर युडीए ने आपत्ति दर्ज कराई थी। उक्त प्रकरण में जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने विस्तृत जांच के आदेश देते हुए एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version