Site icon 24 News Update

एचआरपीसी के द्वारा ‘अपनी सुरक्षा अपने हाथ’ शिविर का शुभारंभ

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: h; hw-remosaic: 0; touch: (0.36597222, 0.36597222); modeInfo: ; sceneMode: Night; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 285.721; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0;

Advertisements

24 न्यूज अपडेट निम्बाहेड़ा। ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन सेल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक योगी के निर्देशन में सोमवार को नगर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में ‘अपनी सुरक्षा अपने हाथ’ शिविर का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, स्कूल की प्रधानाचार्य ललिता गाजरे, संभाग अध्यक्ष शिल्पा जैन, संभाग उपाध्यक्ष रेखा रानी तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी श्याम सुंदर अग्रवाल, तहसील अध्यक्ष लीला सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। संगठन की तहसील अध्यक्ष लीला सोनी ने बताया कि संगठन की संभाग अध्यक्ष शिल्पा जैन के नेतृत्व में हर वर्ष लगभग 100 से 150 बच्चों को एक से डेढ़ महीने के लिए आत्म सुरक्षा एवं शस्त्र प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्म सुरक्षा के लिए तैयार किया जाता है। इसी कड़ी में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बाहेड़ा में इसका शुभारम्भ किया गया है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक नवलखा ने अपने उद्बोधन में बच्चों को शिक्षा के साथ सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया तथा संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए संस्थान के आने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नगर अध्यक्ष चतुर्वेदी ने विद्यालय की बालिकाओं को इस तरह के शिविर का लाभ उठाने एवं अपने आप को मजबूत करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात एचआरपीसी के सदस्यों एवं विद्यालय के स्टाफ कर्मियों द्वारा अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया।
संस्थान द्वारा विद्यालय की बालिकाओं को करीब 1 महीने तक आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने के लिए ट्रेनर के रूप में मेहविश खान, शंभू सिंह माली एवं अनुषा कुमावत का अतिथियों द्वारा उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में संगठन की जिला महासचिव अंजू बाबेल, जिला संयोजक विजया जोशी, तहसील उपाध्यक्ष अनिल वैष्णव, सुमन चेचानी, वर्षा चपलोत, लक्ष्मी कोठारी, माधुरी अग्रवाल, पायल चोपड़ा, उषा सिसोदिया, कृष्णा वैष्णव, काजल जैन, नेहा नाहर, ललित सेन, हर्षित सेन, संगीता कुमावत, चेतना, पिंकी, अखिलेश ठाकुर, स्कूल स्टाफ आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दिव्या सिंघवी ने किया एवं धन्यवाद भगवती शर्मा ने ज्ञापित किया।

Exit mobile version