24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। बांसवाड़ा संभाग एग्जाम डमी अभ्यारण्य बन चुका है। हर रोज पेपर लीक और परीक्षा में डमी बिठाकर मजे से नौकरी करने वालों की पोल खुल रही है। इधर स्कूल खुल रहे हैं उधर मास्टरजी जेल की हवा खा रहे हैं। फर्जी शिक्षकों सहित अन्य नौकरियां कर रहे लोगों को पकड़ने का जैसे घनघोर मानसून आ गया है। बांसवाड़ा पुलिस इस दिशा में बहुत ही मुस्तैदी से काम करते हुए लगभग हर रोज चौंकाने वाले तथ्य सामने ला रही है। ताजा मामले में बांसवाड़ा में डमी कैंडिडेट प्रकरण में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक अध्यापक एक वीडीओ और सांचौर के चित्रलावा का एक कांस्टेबल भी शामिल है। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है जिस मामले की और भी पढ़ते हैं खुलने की पूरी संभावना है। डीएसपी विनय चौधरी ने बताया- कुशलगढ़ के पाली छोटी गांव का रहने वाला खातुराम 35 नानजी कटारा डमी अभ्यर्थी बैठाकर पास हुआ और शिक्षक बना था उसकी गिरफ्तारी कर ली है। इसके अलावा ग्राम विकास अधिकारी सकन खड़िया जो कि 43 साल का है और बगायचा गांव में रहता है। उसने 2011 की भर्ती में सांचौर के श्रीराम 38 पुत्र मूलाराम को डमी बनाया था और उसकी नियुक्ति हुई थी। इसके बाद सकन ने दलाली का काम शुरू कर दिया और बड़ी संख्या में लोगों के डमी कैंडिडेट बैठाकर नौकरी लगवाई। पुलिस ने सकन और श्रीराम दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ कर अन्य अभ्यर्थियों के बारे में पड़ताल की जाएगी। इसमें अधिक खुलासे की संभावना है।
एग्जाम डमी अभयारण्य बांसवाड़ा में पुलिस ने पकड़े 3 और डमीजीवी, थम नहीं रहा सिलसिला

Advertisements
