24 न्यूज़ अपडेट. बिजौलिया। बिजौलिया के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल में बच्चों के एग्जाम के दौरान माड़साहब सोते रह गए। अब उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बताया गया कि 15 अक्टूबर को सीबीईओ के निरीक्षण के दौरान बिजौलिया के सरकारी एमजी इंग्लिश मीडियम स्कूल में सेवाएं दे रहे शिक्षक गिर्राज मीणा छात्र-छात्राओं के द्वितीय परख (सेकिंड टेस्ट) के दौरान टेबल पर सिर रखकर सो रहे थे। अधिकारी आए और शिक्षक आराम फरमा रहे हों तो ईगो हर्ट होना तय है। यही नहीं पूरी क्लास में विद्यार्थी जमकर नकल कर रहे थे। मास्टरजी की इस लापरवाही को गंभीर अनियमितता मानकर अब एक नोटिस दिया गया है व जवाब मांगा गया है कि ऐसा क्यों किया। अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा में वीक्षण कार्य अति महत्वपूर्ण होता है, जिसमें जागरूक रहकर छात्र-छात्राओं की निगरानी की जा सके। विद्यार्थियों का सही आकलन हो सके। लापरवाह शिक्षक को नोटिस देकर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। इस कृत्य को घोर लापरवाही की श्रेणी में माना गया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.