Advertisements
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। एस. एन. माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, झामरकोटडा द्वारा दिनांक 25 और 26 जनवरी 2025 को एक विशाल बहुउद्देशीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी के एच.आर. मैनेजर सौरभ जैन ने बताया कि उक्त शिविर में चौधरी हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध डॉ.कल्पेश चौधरी( फिजिशियन) एवं डॉ.उस्मान खान ( अस्थि रोग विशेषज्ञ) की विशेष सेवाएं रहेंगी। डॉ. मनीष मेघानी की टीम ए.स.जी नेत्र चिकित्सालय के विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क सेवाएं दी जाएगी। उक्त शिविर में आने वाले सभी रोगियों के लिए बी.पी., शुगर, सी.बी.सी, दंत परीक्षण एवं फिजियोथैरेपिस्ट आदि का परामर्श नि:शुल्क दिया जाएगा। सभी ग्राम वासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ लेने के लिए अपील की जाती हैं।

