चित्तौड़गढ़, 1 दिसम्बर। पारसोली पुलिस ने एक व्यक्ति से एक अवैध पिस्तौल व एक राउंड जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजस्थान द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी, अवैध खनन व भू-माफिया में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध आग्नेयास्त्र रखने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के मद्देनजर भगवत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा व अंजली सिंह उप पुलिस अधीक्षक वृत बेगूं के निर्देशन में प्रेम सिंह थानाधिकारी थाना पारसोली के निकटतम सुपरविजन में पुलिस टीम गठित की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण: एएसआई भवानी सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 1 दिसम्बर 2024 को पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देशित मुख्य क्षेत्राधिकार में कार्यवाही हेतु मना किया जा रहा था। मुखबीर से प्राप्त सूचना पर दबिश के दौरान हरपुरा से बरून्दनी रोड पर संदिग्ध अवस्था में खड़े एक व्यक्ति को थाना क्षेत्राधिकार में संदिग्ध होने के कारण हिरासत में लेकर उसका नाम व पता पूछा। पूछताछ में अपना नाम दयाशंकर उर्फ प्रकाश पुत्र रामनारायण शर्मा उम्र 29 साल निवासी जित्या पुलिस थाना बड़लियास जिला भीलवाड़ा बताया तथा स्वयं के कब्जे में अवैध पिस्तौल व राउंड होना बताया। आरोपी दयाशंकर की कमर के नीचे अवैध पिस्तौल व पेंट की पिछली जेब में रूमाल में राउंड छिपाकर रखा हुआ मिला। आरोपी से पिस्तौल व राउंड रखने के संबंध में लाइसेंस मांगा गया तो लाइसेंस नहीं था। आरोपी द्वारा बिना लाइसेंस के स्वयं के कब्जे में आग्नेयास्त्र पिस्तौल व राउंड रखते हुए पिस्टल व राउंड जब्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। अवैध पिस्तौल व राउंड की उपलब्धता के संबंध में जांच जारी है। पुलिस टीम:- प्रेमसिंह थानाधिकारी एएसआई भवानी सिंह कानि प्रीतम, जितेन्द्र, रामराज, शीशराम, प्रमोद
*एक पिस्तौल व एक राउंड जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार*

Advertisements
