Site icon 24 News Update

एकनाथ जीतकर भी आउट, देवेंद्र और अजित के समर्थकों में कुर्सी रेस शुरू, महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन विजयी, फडणवीस ने कहा- एक हैं तो सेफ हैं

Advertisements

24 न्यूज अपडेट नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के रुझान व परिणाम आ गए हैं। भाजपा का महायुति गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों पर आगे है। भाजपा गठबंधन की सरकार बनना तय हो चका है। बस, इस बार सीएम शिंदे के चांस नहीं है। सीएम पर देवेंद्र फडणवीस का नाम गृह मंत्री अमित शाह पहले से तय कर चुके हैं। वर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे जीतकर भी आउट हो गए है। कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी 50 से ज्यादा सीटों पर आगे है। मुख्यमंत्री सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि तीनों पार्टी मिलकर तय करेंगी कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। जबकि अमित शाह पहले से कह चुके है। ंइससे पहले फडणवीस ने सोशल मीडिया पर लिखा – एक हैं तो सेफ हैं। महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) है। फडणवीस ने कहा, ’महाराष्ट्र के लोगों ने हमें अभूतपूर्व जीत दी है। इससे पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। ’एक हैं तो सुरक्षित हैं’ के नारे के अनुरूप, सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमारे लिए मतदान किया। यह महायुति, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजीत पवार और रामदास अठावले की जीत है, यह एकता की जीत है। धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश नाकाम रही। हमने दुष्प्रचार को चलने नहीं दिया। एक हैं तो सेफ हैं।’देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने कहा, बेशक, वह मुख्यमंत्री बनेंगे। यह एक बड़ा दिन है क्योंकि मेरा बेटा राज्य में एक बड़ा नेता बन गया है। वह 24 घंटे कड़ी मेहनत कर रहा था। इधर कुर्सी रेस की शुरूआत करते हुए सुनेत्रा पवार ने कहा, ’अजित दादा, एनसीपी, जनता और बारामती के लिए आज का दिन बहुत भाग्यशाली है। मैं बारामती के लोगों को धन्यवाद देती हूं। यह बारामती के लोगों की जीत है। जैसा जनता चाहती है, ठीक वैसे ही मैं चाहती हूं कि अजित पवार मुख्यमंत्री बनें।’

Exit mobile version