आज दिनांक 8 दिसंबर ,रविवार को उदयपुर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गोवर्धन विलास,सेक्टर 14 पर सांसद महोदय श्रीमान मन्ना लाल जी रावत द्वारा पल्स पोलियो अभियान का बच्चों को दवा पिलाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया , सीएमएचओ द्वितीय डॉ जी एम सैयद, नोडल अधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ,डब्ल्यू एच ओ से डॉ अक्षय व्यास, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर रानी अहारी, डी पी एम सदाकत अहमद उपस्थित थे।
सीएमएचओ डॉ बामनिया ने बताया कि आज अधिकांश बच्चों को बूथ पर पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। जो बच्चे आज दवा पीने से वंचित रह जायेंगे उन्हें दो दिनों तक घर घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।
सीएमएचओ द्वितीय डॉ जी एम सैयद ने बताया कि जिले में सभी चिकित्सा संस्थानों पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दवा पिलाई जा रही है। इसके अलावा गांव और शहर में बस स्टैंड, मुख्य चौराहों, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर दवा पिलाई जा रही है।
एसएमओ डब्ल्यू एच ओ डॉ अक्षय व्यास ने बताया कि जिले में ट्रांजिट टीम और मोबाइल टीमों द्वारा कच्ची बस्ती, ईंट भट्ठे और दूर्गम क्षेत्रों में दवा पिलाई जा रही है। आज जिले में 75 % लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। शेष बचे बच्चों को घर-घर जाकर सर्वे कर दो दिनों में दवा पिलाई जाएगी। सभी टीमों को माइक्रो प्लान बना कर दिया गया है। सभी पर निगरानी हेतु सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं जो फिल्ड में जाकर निरीक्षण करेंगे।
सीएमएचओ डॉ बामनिया ने सभी जिला स्तर और ब्लॉक के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो अपने आवंटित क्षेत्र में जाकर निरीक्षण करे और कार्यक्रम की प्रगति की प्रतिदिन रिपोर्ट देवें।
जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए नर्सिंग महाविद्यालयो के छात्रों का सहयोग लिया गया है। सभी छात्रों को कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया है।शहर में घर-घर जाकर ये छात्र सर्वे कर वंचित बच्चों को दवा पिलाने का कार्य भी करेंगे।
जिला अधिकारियों द्वारा अभियान का अपने आवंटित क्षेत्र में जाकर निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ बामनिया ने गिर्वा क्षेत्र में बलीचा और काया आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र पर निरीक्षण किया,एडिशनल सीएमएचओ डॉ रागिनी अग्रवाल ने मावली, डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन ने भींडर और वल्लभनगर, डॉ अक्षय व्यास ने उदयपुर शहर और सलूंबर क्षेत्र,डॉ प्रणव भावसार ने झाड़ोल और ऋषभदेव, डॉ आशुतोष सिंघल ने खेरवाड़ा और नयागांव, डॉ राकेश गुप्ता ने बड़गांव, गिर्वा और शहरी क्षेत्र , सदाकत अहमद और डॉ पीयूष व्यास ने गोगुंदा और कोटडा क्षेत्र में पल्स पोलियों बूथ पर जाकर निरीक्षण किया। सभी बीसीएमओ और चिकित्सा प्रभारी ने अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला स्तर पर प्रेषित की।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.