पोलियो दिवस के प्रथम दिन ही बूथ कवरेज बढाने के लिए विभागीय अधिकारी करें सहयोग-जिला कलेक्टर शाहपुरा
24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा जिले में 08 दिसम्बर से चलाये जा रहे उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 0 से 5 वर्ष तक की आयु के लक्षित 1 लाख 4 हजार 837 बच्चों को 626 बूथों पर पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाई जायेगी।मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शाहपुरा के अधिकारियों की आयोजित जिला स्तरीय पल्स पोलियो टास्क फोर्स समिति की बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखवर ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है , इसके लिए विभागीय अधिकारी व कार्मिक अभियान से पूर्व व्यापक प्रचार प्रसार कराकर पोलियो दिवस के प्रथम दिन ही बूथ कवरेज बढाने के लिए सहयोग करें तथा मिशन की भावना के अनुसार काम करते हुए पल्स पोलियो महाभियान को सफल बनाये, ताकि जिले में¬एक भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित ना रहे।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा डॉ0 वी डी मीना ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर जिले में की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर कहा कि इस बार पल्स पोलियो अभियान में¬प्रथम दिन ही बूथ पर शत-प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है तथा अगले दो दिवस में चिकित्साकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर गठित टीमों द्वारा भ्रमण कर प्रथम दिन छूटे हुए बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाई जायेगी। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आईसीडीएस, शिक्षा, आयुर्वेद, नगरपरिषद, बिजली विभाग, यातायात व नर्सिंग कॉलेज के विभागीय अधिकारी/कार्मिकों का सहयोग लिया जायेगा।
डॉ0 भागीरथ मीना आर सी एच ओ ने अभियान के संबंध में उपयोगी जानकारी देकर बताया कि 10 दिसम्बर से संचालित पोलियो अभियान की सफलता के लिए पोलियो बूथ निर्धारित समय पर खोले जाये। जागरूकता के लिए स्कूलों में प्रार्थना सभा में अभियान की जानकारी बच्चों को देने तथा बुलावा टोली बनाकर बच्चों को पोलियो बूथों पर लाकर खुराक पिलाने हेतु चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कार्मिकों को निर्देश दिये गये है।
डबल्यू एच ओ प्रतिनिधि डॉ स्वाति मित्तल एसएमओ ने बताया कि अभियान को लेकर कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान कर जिला स्तर पर पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। पल्स पोलियो खुराक की निर्धारित समय पर सभी बूथों पर उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सुपरवाईजर्स की नियुक्ति की गयी है। स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लिया जायेगा। हाई रिस्क ऐरिया जैसे कच्ची बस्तियों, फुटपाथ, ईंट-भट्टों, निर्माण क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्रों आदि में¬रहने वाले बच्चों को भी पोलियो खुराक पिलाने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये है।
बैठक के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारी चिकित्सा विभाग से बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी बीपीओ मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.