24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदियापोल स्थित तोप के पास में वात्सल्य सेवा समिति मेवाड़ एवं दिगंबर जैन पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में सार्वजनिक प्याऊ प्रारंभ की गई। प्याऊ का प्रारंभ वात्सल्य सेवा समिति मेवाड़ के संरक्षक दिनेश भट्ट उपमहापौर पारस सिंघवी अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल दिगंबर जैन पंचायत अध्यक्ष बृजमोहन गर्ग द्वारा किया गया। वात्सल्य सेवा समिति प्रवक्ता राजेश अग्रवाल एवं दिगंबर जैन पंचायत के मंत्री अशोक अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में बहुत भीषण गर्मी पड़ रही है इसी को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए उदियापोल पर सार्वजनिक प्याऊ प्रारंभ की गई है। अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर गोपाल कनेरिया रविंद्र अग्रवाल अशोक अग्रवाल, पूर्व पार्षद राकेश पोरवाल, सतीश अग्रवाल, तरुण जैन, कमल टेगया, रमेश तायलिया राकेश मुंद्रा राजकुमार अग्रवाल, श्रीरतन मोहता, विवेक अग्रवाल मगन जोशी , नीतू गुप्ता, रेनू अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, हेमलता टैग्या, ज्ञानेश बंसल जगदीप मंगल ललित इत्यादि वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
उदियापोल तोप के पास सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ

Advertisements
