24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदय अकादमी कॉउंसिल नागपुर की राजस्थान इकाई की कार्यकारिणी की बैठक माता वैष्णों देवी मंदिर, नाथद्वारा रोड, उदयपुर पर आयोजित की गई। अध्यक्ष रमेश दतवानी ने बताया कि सर्वप्रथम कार्यकारिणी द्वारा माता वैष्णोदेवी मंदिर के दर्शन करने के पश्चात उपस्थित कार्यकारिणी के सदस्यों को अकादमी के विशेष आमंत्रित कार्यकारिणी सदस्य कोटा विवि के पूर्व वीसी डॉ० ,मनोहरलाल कालरा द्वारा मातृभाषा सिंधी में पद-दायित्व की शपथ दिलवाई गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं को सिविल सेवाओं की परीक्षा हेतु प्रोत्साहित कर देश व समाज की सेवा में सहभागी करने के प्रकल्प को पूरा करने के प्रयास अकादमी सदस्यों द्वारा करना,इस हेतु आगामी जून माह में राजस्थान में विभिन्न जिलों में सेमीनार आयोजित करने पर विचार कर सेमिनार रुपरेखा तैयार की गई। अकादमी संरक्षक राजस्थान सिन्धी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी ने समाज के सेवारत व रिटायर्ड आईएएस आईपीएस अधिकारियों के मोटीवेशनल वीडियो क्लिप समाज के युवाओं तक मातृशक्ति द्वारा पहुंचानें हेतु आग्रह किया गया। उपाध्यक्ष प्रदीप गेहानी ने समाज के युवाओं के मध्य उदय अकादमी में प्रवेश हेतु एक ज्ञानात्मक परीक्षा आयोजित कर प्रतिभावान युवाओं-युवतियों पर ध्यान केंद्रित करने पर ज़ोर दिया गया। कोटा के कार्यकारिणी सदस्य तथा प्रधानमंत्री कार्यालय की प्रचार इकाई में निर्देशक के रूप में पदस्थापित रहे भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी किशन रतनानी ने आईएएस परीक्षा देने वाले युवाओं के कम्युनिकेशन स्किल्स ऐंवम व्यक्तित्व विकास पर ज़ोर दिया।उपस्थित अन्य सदस्यों ने भी अपने अमूल्य सुझाव दिए, जिन्हें जल्द ही राजस्थान इकाई द्वारा प्रकल्प पूरा करने हेतु योजना में जोड़ा जाएगा।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र ज्ञानी, उपाध्यक्ष कोटा से राज ठाकुर एडवोकेट,कोषाध्यक्ष कमलेश राजानी तथा कार्यकारणी सदस्य जयपुर से रोमा चांदवानी, “आशा“, चितौड़गढ़ से मनोज भोजवानी “पार्षद“, भीलवाड़ा से सुगुनामल कलवानी तथा उदयपुर से डॉ०अशोक छादवानी, दिनेश राजपाल, प्रो०कमलेश आहूजा, हरीश आहूजा एडवोकेट, डॉ०नीलम रामेजा, के अतिरिक्त विष्णु मोटवानी, राजेश वंजानी, सुरेश चावला,जवाहर मूलचंदानी, दिलीप छतवानी, गोपाल वलवानी,भरत पाहूजा,भीष्म रामेजा, मातृ शक्ति शांता किशनानी रितु भोजवानी,वंदना ज्ञानी, रूपाली मोटवानी,लज्जा रामेजा, खुशी रामेजा उपस्थित रहे। अकादमी के मीडिया प्रभारी गोपाल वलवानी की भी सेवाएं सरहानीय रही। आभार एंव धन्यवाद राजस्थान इकाई के अध्यक्ष द्वारा देने के पश्चात बैठक समाप्त की गईं। सभी सदस्यों ने माता वैष्णोदेवी के भव्य मंदिर को अपने माता-पिता की इच्छा अनुसार को मूर्त रूप देकर मन्दिर बनवाने वाले झूलेलाल सेवा समिति के महासचिव सुनील खत्री को धन्यवाद दिया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.