Site icon 24 News Update

उदयपुर में CID-CB अधिकारी पर असिस्टेंट प्रोफेसर से रेप का आरोप, अधिकारी बोले-हनीट्रैप मामले में 36 दिन की जेल काट चुकी है

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट, उदयपुर. उदयपुर में CID-CB में तैनात पुलिस अधिकारी हरेन्द्र सिंह सोदा (48) के खिलाफ एक असिस्टेंट प्रोफेसर (36) द्वारा रेप का मामला दर्ज कराया गया है। आरोप है कि उन्होंने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और जब पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही, तो उन्होंने उसे धमकाया। मामला तब गंभीर हुआ जब राजस्थान पुलिस महानिदेशक (DGP) के हस्तक्षेप के बाद बड़गांव थाने में FIR दर्ज की गई।

🔹 मामले की प्रमुख बातें

बिंदुविवरण
आरोपी अधिकारीहरेन्द्र सिंह सोदा (CID-CB, उदयपुर)
पीड़िता36 वर्षीय असिस्टेंट प्रोफेसर
आरोपशादी का झांसा देकर रेप, धमकियां
मामले की शुरुआत2015 में फेसबुक पर दोस्ती से
कथित घटनाएंफार्म हाउस और रिसॉर्ट में संबंध बनाने का आरोप
पीड़िता की शिकायतDGP, मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग में भी दर्ज
पुलिस में कार्रवाईDGP के आदेश पर FIR दर्ज, DSP को जांच सौंपी
आरोपी का पक्षमीडिया में दिए बयान में आरोपों को निराधार बताया, पीड़िता पर ब्लैकमेलिंग और हनीट्रैप का आरोप

🔹 क्या है पीड़िता के आरोप?

🔹 आरोपी अधिकारी का बचाव

🔹 क्या है आगे की कार्रवाई?

Exit mobile version