उदयपुर, 24 दिसंबर। राष्ट्रीयता, शौर्य और स्वाभिमान से ओतप्रोत मेवाड़ की धरा के आधुनिक इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है। राज्य सरकार ने आगामी गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय मुख्य समारोह की मेजबानी उदयपुर को सौंपी है। सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश व जिला प्रशासन ने आयोजन को गरिमामयी ढंग से भव्य तौर पर आयोजन करने के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने मंगलवार शाम को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक ली। उन्होंने विभिन्न विभागों को कार्य-दायित्व सौंपते हुए राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को भव्य एवं गरिमामयी ढंग से आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। वीसी में विभिन्न विभागों के प्रदेश स्तरीय अधिकारी, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी राजेश मीणा, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एसपी योगेश गोयल सहित विभागीय अधिकारी शामिल हुए।
*जिला कलक्टर ने ली बैठक*
वीसी के पश्चात जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने डीओआईटी सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने उदयपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों पर चर्चा की। जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने कहा कि उदयपुर को जब-जब किसी बड़े आयोजन की जिम्मेदारी मिली हैं, तब-तब टीम उदयपुर ने पूर्ण निष्ठा के साथ काम करते हुए उसे आयोजन को आशा से भी अधिक सफल बनाया है। उन्होंने कहा कि इस बार उदयपुर को राष्ट्रीय पर्व के राज्य स्तरीय आयोजन का दायित्व मिला है, जो समूचे मेवाड़ के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि गणतंत्र दिवस समारोह निर्धारित प्रोटोकॉल के साथ पूर्ण व्यवस्थित ढंग से आयोजित हो। उन्होंने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में भव्य सांस्कृतिक संध्या, गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के साथ बैठक, परेड निरीक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तथा एट होम कार्यक्रमों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को दायित्व बांटते हुए राज्य स्तर से समय-समय पर प्राप्त होने वाले दिशा-निर्देशों के अनुरूप आवश्यक तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में युडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी वारसिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.