Site icon 24 News Update

उदयपुर में सोना बना ‘लखपति’, पहली बार 10 ग्राम का भाव 1 ‘‘पेटी’’ पार, सर्राफा बाजार में ऐतिहासिक उछाल

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर के सर्राफा बाजार में सोमवार को इतिहास रच गया। पहली बार शुद्ध सोना यानी 24 कैरेट का भाव 10 ग्राम के लिए ₹1,00,000 तक पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है, जिससे न केवल व्यापारी बल्कि निवेशक भी रोमांचित हैं। इस कीमत पर सोना लखपति बनने के साथ ही आमजन की पहुंच से बाहर होता जा रहा है।
सर्राफा संघ के इन्दरसिंह मेहता ने इसे ’सोने का लखपति युग’ करार देते हुए बताया कि सोने की कीमतों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उदयपुर में पहली बार ऐसा हुआ है जब 24 कैरेट सोना 1 लाख रुपए प्रति तोला (10 ग्राम) तक पहुंचा हो। इसी के साथ 1 किलोग्राम सोने की कीमत ’एक पेटी’ यानी ₹10 लाख के बराबर हो चुकी है। बीते एक सप्ताह की बात करें तो 14 अप्रैल को 24 कैरेट सोने का भाव ₹93,800 प्रति 10 ग्राम था। इसके बाद कीमतों में लगातार वृद्धि हुई और महज 7 दिनों में यह ₹6,200 महंगा हो गया। इस तेजी में 16 अप्रैल को बड़ा उछाल आया, जब कीमतों में एक ही दिन में ₹2,000 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 21 अप्रैल को बाजार खुलते ही सोने का रेट ₹1,00,000 तक पहुंच गया, जिससे बाजार में हलचल मच गई।
इस बढ़त का असर केवल शुद्ध सोने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि 23 कैरेट सोना (जेवराती) ₹96,000 और 22 कैरेट ₹92,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। इसी के साथ चांदी भी पीछे नहीं रही। 14 अप्रैल को जहां चांदी टंच का भाव ₹95,500 प्रति किलोग्राम था, वहीं 21 अप्रैल को यह ₹98,800 पर जा पहुंचा। यानी चांदी भी सप्ताहभर में ₹3,300 महंगी हुई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी इसी तरह का रुझान देखा जा रहा है। फिलहाल वैश्विक स्तर पर सोना 2400 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है, जो पिछले एक दशक की सबसे ऊंची दरों में शामिल है। भारत में सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अलावा डॉलर-रुपया विनिमय दर, आयात शुल्क और घरेलू मांग पर भी निर्भर करती हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की इस अभूतपूर्व तेजी के पीछे कई प्रमुख कारण हैंकृजैसे कि अमेरिका-ईरान तनाव, यूक्रेन-रूस युद्ध की स्थिति, वैश्विक अर्थव्यवस्था में अस्थिरता और डॉलर की कमजोरी। साथ ही भारत में चालू विवाह सत्र में सोने की मांग बहुत अधिक है, जो कीमतों को और ऊपर खींच रही है।
हालांकि कीमतें बढ़ने से व्यापारियों में उत्साह है, लेकिन उपभोक्ताओं के लिए सोना खरीदना मुश्किल होता जा रहा है। खासकर उन परिवारों के लिए जो आगामी विवाहों के लिए सोना खरीदने की योजना बना रहे थे। कावित्तीय सलाहकारों का मानना है कि मौजूदा स्थिति में सोना निवेश का अच्छा विकल्प जरूर है, लेकिन इसकी कीमतों में अत्यधिक उतार-चढ़ाव भी संभावित है। ऐसे में सावधानी से और विशेषज्ञों की सलाह से ही निवेश करना चाहिए।

Exit mobile version