Site icon 24 News Update

उदयपुर जिले में मौसमी बीमारियों के साथ ही डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से प्रभावितों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं जिले में समय-समय पर फॉगिंग करवाने की मांग को लेकर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस एवं उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि विगत दिनों मौसम परिवर्तन के कारण उदयपुर जिले में बढ़ रही मौसमी बीमारियों और डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप के कारण उदयपुर जिले की आमजनता त्रस्त हो रही है। आए दिन डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के पीड़ितों के अस्पताल में भर्ती होने के समाचार आ रहे है। जिससे उदयपुर जिले का आमजन चिंतित है।
इसी क्रम में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी एवं उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने जिला कलेक्टर महोदय से मिलकर इन बीमारियों से प्रभावित लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं उदयपुर शहर एवं पेरा-फेरी क्षेत्र में आने वाले गांवों में दिन में एक बार फॉगिंग करवाने की मांग करी।
ज्ञापन देने के बाद उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी एवं उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने मीडिया को अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि विगत दिनों मौसम परिवर्तन के कारण उदयपुर जिले में बढ़ रही मौसमी बीमारियों के साथ ही डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का प्रकोप भी अपने चरम पर है। पूरे राजस्थान में से उदयपुर जिले में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से प्रभावितों की संख्या सबसे ज्यादा है। उदयपुर शहर के हालात तो ऐसे हो गए है कि शायद ही कोई एक ऐसा परिवार बचा हो जो इन बीमारियों की चपेट में ना आया हो। उदयपुर शहर के साथ-साथ ही पेरा-फेरी के गांवों में भी अब इन बीमारियों से प्रभावितों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे मे प्रशासन द्वारा जो भी प्रयास किए जा रहे है वो इस समय नाकाफी साबित हो रहे है। इसीलिए उदयपुर देहात एवं उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उदयपुर कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन देकर मांग करी कि उदयपुर जिले में इन बीमारियों को रोकने के लिए उदयपुर शहर के साथ-साथ पेरा-फेरी में आ रहे गांवों में भी दिन में एक बार फॉगिंग करवाने की व्यवस्था की जाए एवं साथ ही जिले के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में इन बीमारियों से प्रभावितों के बेहतर इलाज की व्यवस्था मुहैया करवाई जाए। जिससे उदयपुर जिले को इन बीमारियों से सही समय पर राहत मिल सके।
ज्ञापन देने वालो में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुरेश श्रीमाली, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस महासचिव भूपेंद्र चौहान, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, देहात जिला कांग्रेस के दिनेश औदिच्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version