Site icon 24 News Update

मौसमी बीमारियों पर CMHO की सख्ती: लापरवाही पर होगी कार्रवाई

Advertisements

24 news Update उदयपुर। बरसाती मौसम में फैलने वाली बीमारियों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. शंकर एच. बामनिया ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, सीएचसी-पीएचसी प्रभारी चिकित्सकों, बीपीएम, एलएचवी, सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर्स और एएनएम को सख्त निर्देश दिए। डॉ. बामनिया ने चेतावनी दी कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम में कोताही बरतने पर संबंधित चिकित्सक और BCMO पर सख्त कार्रवाई होगी।
दिए गए मुख्य निर्देश: सभी खंडों में कंट्रोल रूम स्थापित करें और रेपिड रिस्पॉन्स टीम बनाएं। एएनएम और आशा कार्यकर्ता घर-घर सर्वे कर रिपोर्ट जिला स्तर पर भेजें। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस प्रभावित क्षेत्रों में सोर्स रिडक्शन, एंटी-लार्वल और फॉगिंग गतिविधियां नियमित कराएं।
दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें और मच्छरदानी वाले वार्ड बनाएं। पीने के पानी की सुरक्षा सुनिश्चित करें, नदी-नालों का पानी न पीने दें। मौसमी रोगियों की एक्शन-टेकन रिपोर्ट समय पर भेजें। IEC माध्यम से लोगों को जागरूक करें। डिप्टी CMHO डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि बरसात के कारण गांवों में पानी जमा हो रहा है जिससे मच्छरों के पनपने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने समय-समय पर फॉगिंग करवाने और लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया।

Exit mobile version