24 न्यूज अपडेट. भीलवाड़ा। उदयपुर से जयपुर के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन आज गाय से टकराई। हादसा भीलवाड़ा के गुलाबपुरा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। ट्रेन ट्रैक पर 20 मिनट खड़ी रही। सूचना पर पहुंची टीम ने मृत गाय को हटाया और लाइन क्लीयर होने के बाद ट्रेन को जयपुर के लिए रवाना किया। गुलाबपुरा रेलवे स्टेशन से कुछ पहले पुलिया के पास अचानक एक गाय वंदे भारत ट्रेन (20979) की चपेट में आ गई। हादसे में गाय की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वंदे भारत ट्रेन करीब 20 मिनट तक ट्रैक पर खड़ी रही। जीआरपी, गुलाबपुरा थाना पुलिस सहित पशु चिकित्सालय के कर्मचारी पहुंचे और मृत पशु को रेलवे ट्रैक से हटवा कर क्लियर कराया और वंदे भारत ट्रेन को जयपुर के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही और पैसेंजर को भी थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा, हालांकि हादसे में वंदे भारत ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ।
उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन से टकराई गाय, ट्रैक पर 20 मिनट खड़ी रही गाड़ी

Advertisements
