Site icon 24 News Update

उदयपुर की डॉ. रूचिसिंह शेखावत तंवर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान की महामंत्री नियुक्त

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। इतिहास एवं सांस्कृतिक परम्पराओं के संरक्षण के साथ शिक्षा स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तीकरण से समाज में उन्नति संभव है। यह विचार भारत में क्षत्रियों के सबसे प्राचीन संगठन 1897 में स्थापित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सम्मेलन में विशेष वक्ता के रूप में आमंत्रित एवं राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी की महिला शाखा की महामंत्री के रूप में नवनियुक्त उदयपुर की डॉ. रूचि सिंह शेखावत तंवर ने महासभा की जयपुर बैठक में रखे। 22-23 मार्च 2025 को जयपुर में होने वाले अखिल भारतीय महासभा के वार्षिक अधिवेशन के पूर्व में जयपुर में आयोजित विशेष बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक गुलचेन सिंह चरक पूर्व मंत्री जम्मू कश्मीर, राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सिंह जयसिंह राठौड़, कार्यकारी अध्यक्ष जगेन्द्रसिंह तंवर एवं राष्ट्रीय महामंत्री हरेन्द्रर सिंह राणा ने क्षत्रिय समाज के सम्मुख प्रस्तुत चुनौतियों एवं समाधान के लिए समाज के राजस्थान एवं समस्त देश से आए प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए महिलाओं की भागेदारी को बढ़ाने का आह्वान किया व उदयपुर की विख्यात पर्यटन विशेषज्ञ, बी. एन विश्वविद्यालय में पर्यटन और हॉटल मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डॉ. रूचि सिंह शेखावत तंवर को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, राजस्थान की महिला शाखा का महामंत्री नियुक्त किया।
उक्त सभा में विशेष आमंत्रित वक्ता के रूप में डॉ. रूचि सिंह ने महावीर शक्ति के सशक्तीकरण समाज में लैंगिक भेदभाव को समाप्त करते हुए सभी के सर्वागीण विकास की बात करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया कि हम पुराने इतिहास और परम्पराओं को संरक्षित करते हुए नई पीढ़ी को रोजगार एवं जीवन की समस्त चुनौतियों का सामना करने योग्य बनाएं। औपनिवेशिक काल से अब तक पीढिय़ों से अपना सर्वस्व बलिदान करने वाला क्षत्रिय समाज नये आर्थिक एवं वैज्ञानिक प्रगति के रूप में अपनी गौरवमय पहचान पूर्ण स्थापित करने के लिए संघर्षशील है। वर्तमान युग में आवश्यक है कि हम शिक्षा स्वास्थ्य एवं समाज के समस्तजनों के सशक्तीकरण की दिशा में व्यावहारिक, कदम उठाते हुए धर्म राष्ट्र संस्कृति के रक्षा के साथ राष्ट्र की मूलधारा में अपना सहयोग दें, क्षत्रिय समाज को गौरवान्वित करें। राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय क्षेत्रिय महासभा हरेन्द्रसिंह राणा ने उपस्थित देश भर से आए प्रतिनिधियों से प्रगतिशील विचारों के साथ राष्ट्र के लिये क्षत्रिय परम्पराओं, त्याग एवं बलिदान एवं संस्कारों की पालना का आह्वान किया।

Exit mobile version