Site icon 24 News Update

उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए जगदीश पूर्बिया एवं धर्मेन्द्र कुमावत का अभिनंदन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर ।राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन ,उदयपुर के जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष व संरक्षक रमेश मीणा के नेतृत्व में उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं एवं उत्तम व्यवहार के लिए एमबी हॉस्पिटल ,उदयपुर के नर्सिंग अधीक्षक जगदीश पूर्बिया व सिनियर नर्सिंग आंफिसर को साफ़ा व पुष्पमाला पहनाकर, उपरणा व शोल ओढ़ाकर, पुष्प गुच्छ, प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधीक्षक नर्सिंग अधीक्षक सम्पत लाल बराला , ओम प्रकाश पालीवाल, शारदा गरासिया ,गीता आहारी,द्रौपदा मेघवाल, हरीलता गंधर्व,सुख लाल धाकड़, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत आमेटा, सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया थे। संचालन संतोष परमार ने किया। कार्यक्रम में लालचंद ऐचरा, लक्ष्मी नारायण चौहान, राजेश चौधरी, कालुराम ताबियार, श्याम लाल मेघवाल, महेंद्र सिंह सारंगदेवोत, जितेंद्र भटनागर,मगन पटेल , पंकज जैन,चन्द्र प्रकाश, जगदीश व दिनेश सिसोदिया, नरेन्द्र जावरीया,नारायण सिंह, मोहन लाल सालवी, ओम खंडेलवाल, हरीश चौबीसा, रमेश पंजाबी,सकीला अंसारी,सुजा जोर्ज, राजेन्द्र जोशी ,हरीमोहन मीणा सहित सैकड़ों सिनियर नर्सिंग आंफिसर उपस्थित थे।

Exit mobile version