Site icon 24 News Update

ई मेल पर मिली राजस्थान के 100 हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी, लिखा–अस्पताल में सभी मारे जाएंगे, कोई नहीं बच पाएगा, सब तरफ खून ही खून होगा……

Advertisements

24 न्यूज अपडेट जयपुर। जयपुर के मोनिलेक और सीके बिरला सहित राजस्थान के 100 से ज्यादा हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे हॉस्पिटल प्रबंधन को ई मेले भजा गया लिखा- हॉस्पिटल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर बम है। हॉस्पिटल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे। हर तरफ खून ही खून होगा। तुम सभी लोग मौत के ही लायक हो। मेल करने वाले ने खुद को ’लखा आतंकवादी चिंग और कल्टिस्ट’ के रूप में उजागर किया है। इसके बाद पुलिस जांच में पता चला कि जयपुर के दर्जनभर से ज्यादा हॉस्पिटल को यही धमकी मिली है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कुंवर राष्ट्रदीप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बताया- हॉस्पिटल्स से अभी जानकारी मिली है। इसके बाद में एटीएस और बम निरोधक दस्ता के अधिकारियों को भेजा गया है। दोनों ही अस्पतालों में सर्च चल रहा है। अभी तक किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। मेल करने वाले का आईपी एड्रेस सर्च किया जा रहा है पुलिस की टीम मोनिलेक हॉस्पिटल पहुंची व एटीएस, इमरजेंसी रिस्पांस टीम (ईआरटी) और बम निरोधक दस्ता को बुलाकर सर्च अभियान आरंभ किया। इसके बाद सीके बिरला से सूचना आईं मोनिलेक हॉस्पिटल में भी टीम ने गहन तलाशी ली। मरीजों को बाहर निकाला गया। बताया गया कि वीपीएन का उपयोग कर ऐसी मेल भेजी जा रही है जिससे पता नहीं लगाया जा सकता है कि मेल किसने की हैं

Exit mobile version