Site icon 24 News Update

ईडी ने कुर्क किया शिल्पा शेट्टी का फ्लैट और राज कुंद्रा का बंगला, 97 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

Advertisements

24 न्यूज अपडेट ब्यूरो। बिटकॉइन पॉन्जी स्कीम घोटाले के मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 98 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क कर ली हैं इसमें शिल्पा शेट्टी का जुहू वाला फ्लैट और राज कुंद्रा के नाम पर रजिस्टर्ड बंगला और इक्विटी शेयर शामिल हैं। मामला 2002 के बिटकॉइन पॉन्जी स्कीम घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का है। खुद ईडी ने एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। ईडी ने वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड और आरोपी दिवंगत अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज और अन्य के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस में दर्ज कई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है। जांच एजेंसी पक्ष है कि आरोपियों ने बिटकॉइन के रूप में हर महीने 10 परसेंट रिटर्न के झूठे वादे के साथ लोगों से बिटकॉइन के 2017 में 6600 करोड़ रुपए की रकम इकट्ठा कर ली थी। बिटकॉइन का इस्तेमाल बिटकॉइन माइनिंग में होना था, लेकिन प्रमोटरों ने निवेशकों को धोखा दिया और गलत तरीके से अर्जित बिटकॉइन को ऑनलाइन वॉलेट में छिपा दिया गया। इस घपले में इन्वेस्टर्स के साथ धोख हो गया व उनका फायदा नहीं दिया गया। दावा किया गया कि कुंद्रा को यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फार्म स्थापित करने के लिए गेन बिटकॉइन पॉन्जी के मास्टरमाइंड और प्रमोटर अमित भारद्वाज से 285 बिटकॉइन प्राप्त हुए। जो उनके पास अभी भी हैं, जिनकी मौजूदा कीमत में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इससे पहले ईडी ने 69 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली थी। राज कुंद्रा को भी मोबाइल ऐप पर अश्लील फिल्में बनाने और अपलोड करने के आरोप में जुलाई 2021 में गिरफ्तार किया गया था। करीब 2 महीने जेले में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली।

Exit mobile version