Site icon 24 News Update

इस्काॅन मन्दिर मे सुबह चार बजे से भक्तो का तांता लगाइस्काॅन की बालिकाओ ने भक्तो का दिल जीताराधाकृष्ण का पंचामृत फूलो से महाअभिषेक हुआह्रदय भक्ती भाव से भरा रहे- असित प्रभुहरे कृष्ण हरे कृष्ण से गूंज उठा उदयपुर

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. गंगूकुण्ड स्थित इस्काॅन मन्दिर मे आज सुबह चार बजे मंगला आरती से ही भक्तो का तांता लगने लगा, जो धीरे धीरे बढता चला गया। मायापुर वासी ने बताया कि देर शाम तक मन्दिर प्रांगण अंदर बाहर से खचाखच भर गया। भक्त जन लाईन से दर्शन करने आ रहे थे तो वैष्णव भक्त भी हर संभव सहयोग करते रहे। वही इस्काॅन भक्तो के बच्चो ने बहुत सुंदर आकर्षक नृत्यो व नाटिकाओ से भक्तो का दिल जीत लिया। जो सभी के लिए आश्चर्य रहा। लगातार बारिश होने से बाहर पाण्डाल मे पानी भरने से मन्दिर के अन्दर हाल मे कार्यक्रम किया।भक्तो की भीड अधिक होने से व गाड़ी पार्क करने मे कुछ को असुविधा रही तो बड़े एल ई डी स्क्रीन से बहुत सुविधा रही।नौ बजे पंचामृत गगांजल आदि से तथा फूलो से राधा कृष्ण का महाअभिषेक किया पश्चात जगन्नाथ जी के समक्ष 10,000 तरह के छप्पन भोग प्रसाद धराया। इस्काॅन भक्तो की पवित्रता शुद्धता मृदुव्यवहार तथा मर्यादित वेषभूषा सभी को प्रभावित कर रही। अनेक गणमान्य जनो ने भी दर्शन अभिषेक किया।इससे पूर्व भजन कीर्तन के बाद दिल्ली के असित प्रभु ने कथा मे बताया कि हमारा ह्रदय अंदर से भक्ति भाव से भरा रहना चाहिए।सत्संग हमे विकारो से मुक्त कर संस्कारो से युक्त करता है। भगवान कहते है-या तो मुझको छोड दो या मुझ पर छोड दो। सभी भक्तो के लिए सागाहारी फलाहरी प्रसाद की व्यवस्था पूरे समय जारी रही। देर रात तक मन्दिर की ओर से सजाई दुकानो पर भीड लगी रही।आरती पश्चात सभी को प्रसाद परोसा गया

Exit mobile version