चित्तौड़गढ़ | सेंती क्षेत्र में शुक्रवार रात कार वॉश सेंटर में रखे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री में ब्लास्ट हो गया। इसके कारण वॉश सेंटर की आरसीसी छत और दीवारें धराशायी हो गई। आरसीसी छत के मलबे में दबने से एक अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गया। सेंती में छतरी वाली खान के सामने स्थित श्रीसांवरिया कार वॉश सेंटर में शुक्रवार रात धमाके के साथ विस्फोट हो गया। आरसीसी छत के साथ ही वहां बना एक कमरा भी पूरी तरह धराशायी हो गया। धमाके से आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गए।
दुकान में विस्फोट की सूचना पर वॉश सेंटर संचालक प्रहलाद गुर्जर और अन्य मौके पर पहुंचे। विस्फोट के बाद वॉश सेंटर में धुलाई के लिए आया इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह जल गया। वहीं एक अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर भी छत के मलबे में दबने से टूट गया। वहां खड़े वाहनों व अन्य सामग्री को भी नुकसान पहुंचा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.