रिपोर्टर जतिन माली
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। शिवा कोरपोरेशन एंड कोरल एसोसिएट ज्वाइंट वेंचर के धर्मवीरसिंह भाटी ने बता कि हमने पिछोला झील में पहली बार राजस्थान में इलेक्ट्रिक बोट का संचालन शुरू किया है। उसमें मेयर साहब, उप महापौर, कमिश्नर साहब और कलेक्टर का विशेष सहयोग रहा। हमारी कंपनी ने संभी संसाधन जुटा कर इलेक्ट्रिक बोट का संचालन शुरू किया। पेट्रोल बोटों में पेट्रोल का रिसाव होता था और उसकी वजह से मछलियां आदि को परेशानी हो रही थी। अभी चार बोट की शुरूआत की है और धीरे-धीरे इसकी संख्या 15 तक ले जाएंगे। विरोधियों की ओर से फेक वीडियो बना कर उदयपुर की छवि को व हमारी कंपनी की छवि को खराब बनाने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक कोई भी बोट बीच में बंद नहीं हुई। जो लोग नेगेटिव रूप से कंपनी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं उनको हम कोर्ट का नोटिस भेज कर जवाब देंगे। अगर किसी को लगता है कि कुछ गलत है या कोई चीज है तो वो हमसे मिले व बात करें। अब तक तो कोई बोट खराब हुई ही नहीं है और अगर हो भी जाए तो भी मेरा कहना है कि बात करें। प्लेन तक रास्ते में खराब हो जाते हैं, उनको दूसरी जगह पर लैंड करना पड़ता हैं। बिना वजह से किसी चीज को बढ़ा चढ़ा कर गलत चीजें जोड़कर जो लोग उदयपुर व हमारी कंपनी की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं वो इस चीज को हल्के में ना लें हम कोर्ट के जरिये कार्रवाई करेंगे। जहां तक झगड़े का सवाल है, हमारी कंपनी का कोई लेना देना नहीं है आपस में दो ग्रुप लड़े व हमारा स्टाफ उनको छुड़ाने गया था। पास में दो लोग लड़ेंगे तो न्यूसेंस क्रिएट होगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.