24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. उदयपुर स्थित सिंघानिया लॉ कॉलेज में नवआगंतुकों का स्वागत कर विधि विषय की जानकारी प्रदान करते हेतु इण्डक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ.अशोक आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेतना भाटी डीवाईएसपी सीआईडी जोन, उदयपुर तथा मोटिवेशन स्पीकर प्रतीक वैष्णव थे। लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भूपेन्द्र कुमावत ने बाताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि चेतना भाटी डीवाईएसपी सीआईडी जोन, उदयपुर का स्वागत किया गया तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ने सभी नवआगंतुकों को समाज में पुलिस की महत्ती भूमिकाओं से अवगत करवाया तथा बताया कि पुलिस समाज की सुरक्षा के लिए है तथा प्रत्येक व्यक्ति को सदैव राष्ट्रहित की सोच रखनी चाहिए तथा सजग प्रहरी के रूप में पुलिस की मदद करनी चाहिए तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए साथ ही मुख्य अतिथि चेतना भाटी ने बताया कि किस तरह एक अधिवक्ता समाज और पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली का प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से भाग है।भाटी ने बताया कि जिस प्रकार समाज में दिन- प्रतिदिन बदलाव आ रहे है ठीक उसी प्रकार से अपराधों में भी परिवर्तन आ रहे है। इसके पश्चात भाटी ने महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र चिराग कुकड़ा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा 13 अन्य विद्यार्थियों को भी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य और सफलता के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें नालसा की ओर से आयोजित इंर्टनशीप प्रोग्राम में भाग राने माल की लेने वाले विद्यार्थी प्रमुख है। इसके पश्चात मोटिवेशनल स्पीकर श्री प्रतिक वैष्णव ने विद्यार्थियों को मोटिवेशनल सफल जीवन के नये नये तरीके सिखाये और बताने का प्रयास किया कि कोई सफलता विफलता
अंतिम नहीं होती अपितु हमें सदैव नवीन चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए। प्रत्येक सफलता और विफलता हमें कुछ न कुछ सीखा कर जाती है बस निर्भर हम पर करता है कि हम किस घटनाक्रम से क्या सीखते हैं कार्यक्रम में डॉ. मनीष श्रीमाली ने नये आपराधिक विधि पर विस्तृत चर्चा की तथा किसाली तरह वर्तमान सरकार ने गुलामी के दण्ड कानूनों में परिवर्तन कर न्याय की राह आसान कर दी तथा अब इन नवीन कानूनों से न्याय प्रक्रिया भी सरल होगी तथा त्वरित न्याय की प्राप्ती होगी। कार्यक्रम में मंच का संचालन अदिति वैष्णव ने किया तथा कार्यक्रम में लॉ कॉलेज के समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।कार्यक्रम की सफलतापूर्ण समाप्ति पर विद्यार्थियों में अत्यन्त ही हर्ष का माहौल था।
इण्डक्शन प्रोग्राम में नवीन दण्ड विधियों की जानकारी प्राप्त की।सिंघानिया लॉ कॉलेज में नवआगंतुकों का स्वागत किया

Advertisements
