Site icon 24 News Update

आवश्यक सेवाओं एवं महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, ज़िला कलेक्टर शेखावत ने डेंगू- मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियो की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग को दिये विशेष दिशा निर्देश

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में मंगलवार को ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर श्री शेखावत ने शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, कोऑपरेटिव विभाग, राजीविका सहित अन्य विभागों के कार्यों और लक्ष्यों की समीक्षा की।बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर गत बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना के बारे में चर्चा की गई । बैठक में बिजली, पेयजल, अवैध खनन, पशु टीकाकरण,मनरेगा, पौधारोपण, एमजेएसए,अन्नपूर्णा रसोई योजना,सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।जिला कलेक्टर शेखावत ने मानसून सीजन को दृष्टिगत रखते हुए मलेरिया, डेंगू, स्वाईन फ्लू, स्क्रब टाइफस, चिकनगुनिया जैसी वैक्टर जनित बीमारियों का ट्रांसमिशन सीजन होने से इन बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग को विशेषतौर पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए । लोगों को मौसमी बीमारियों बचाव के लिए जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू एवं मलेरिया भी प्रायः इसी मौसम में तेजी से फैलता है, इसी को ध्यान में रखते हुए मलेरिया एवं डेंगू के फैलाव को रोकने के लिए किए जाने वाले उपाय, बचाव के तरीके एवं उपचार के संबंध में व्यापक रूप से जन जागरूकता की जाएं।जिला कलक्टर शेखावत ने सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणों को तय समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किए हैं। उन्होंने पोर्टल पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने तथा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर दिए गए निर्देशों की शीघ्र पालना सुनिश्चित की जाएं।बैठक के दौरान फुलियाकला एसडीएम राजकेश मीणा , शाहपुरा एसडीएम निर्मा जी विष्णोई नगर परिषद कमिश्नर रामकिशोर सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version