Site icon 24 News Update

आवश्यक कौशल और योग्यताओं को समझने का एक अच्छा अवसर है ,करियर मेला’

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणाली के लिए कुछ लक्ष्यों और सिफारिशो को निर्धारित करते हुए करियर और व्यावसायिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए स्टार्स प्रोजेक्ट के अंतर्गत नवाचारी गतिविधि के रूप में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जावदा सस के प्रांगण में करियर मेले का आयोजन किया गया । करियर मेंले के आयोजन से विद्यार्थियों को एक ही स्थान पर विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों के साथ संवाद करने, विभिन्न रोजगारो/ व्यवसाय की भूमिका के बारे में जानने, उन करियरों के लिए आवश्यक कौशल और योग्यताओं को समझने का एक अच्छा अवसर मिलता है इसी क्रम में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करने एवं संवाद करने के लिए विभिन्न विषय विशेषज्ञ आज हमारे मध्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, निंबाहेड़ा अरविंद कुमार मूंदडा के द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जेके प्ज्प् निंबाहेड़ा के प्रधानाचार्य महोदय किशन जोशी के द्वारा ,विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्यान विभाग से अनुज त्रिवेदी , कल्ला वैदिक विश्वविद्यालय से सहायक आर्चाय सुनीता शर्मा,रचना शर्मा , विकास शर्मा , बप्पा विकास उपस्थित थे । मंचासीन अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन किया गया । सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत सत्कार विद्यालय परिवार के द्वारा किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निंबाहेड़ा अरविंद कुमार मूंदडा के द्वारा केरियर गाइडेंस में शिक्षकों की भूमिका को लेकर विद्यार्थियों के साथ संवाद और मार्गदर्शन प्रदान किया ।उसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रौद्योगिकी और नवाचार विशेषज्ञ किशन जोशी के द्वारा आईटीआई को लेकर के विद्यार्थियों से वार्ताएं की ।विशिष्ट अतिथि अनुज त्रिवेदी द्वारा कृषि संकाय व उद्यान विभाग से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए कृषि संकाय के विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों को लेकर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया प् शिक्षाविद रचना शर्मा के द्वारा विद्यार्थियों के करियर को लेकर के मार्गदर्शन प्रदान किया गया योग विशेषज्ञ बप्पा विकास द्वारा विद्यार्थियों को योग से संबंधित जानकारी प्रदान की गई इसके साथ ही मंच पर विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञ जिसमे विकास शर्मा भूगोल, सुनीता शर्मा राजनीति विज्ञान , रचना शर्मा संस्कृत विभाग से उपस्थित थे सभी ने विद्यार्थियों के करियर को लेकर के संवाद किया । करियर मेला के आयोजन से विद्यार्थियों को अपने भविष्य के करियर विकल्पों की जांच कैसे करें और विद्यार्थियों को नए करियर मार्गों की खोज के बारे में अवगत कराया। अंत में सभी को मोमेंटम उपहार प्रदान करते हुए सभी का स्वागत और अभिनंदन किया गया । इस करियर मेला कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के शिक्षक कीर्तिका आमेटा , रतनलाल सरगरा, मुकेश जोशी, पूर्णिमा भटनागर, मनोज शर्मा, अनिता कुमावत, निर्मला धाकड़ , प्रकाश चंद्र जांगिड़, मतु कुमावत , अशोक कुमावत, कैलाश जाट , परख कुमार कुशवाह, कुलदीप , हेमराज , एवं पीएम श्री योजना प्रभारी मयंक चौधरी एवं ग्रामीण अभिभावक आदि उपस्थित थे । मंच का संचालन सूर्यकांत चौधरी के द्वारा किया गया। इस अवसर का विधार्थी लाभ उठाकर के विधार्थी बहुत ही पसन्न हुए।

Exit mobile version