चातुर्मास मंगल कलश स्थापना बुधवार 9 जुलाई को
24 News Update उदयपुर, 25 जून। ऐतिहासिक झीलों की नगरी के पहाड़ा स्थित पद्मप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में वर्ष 2025 के चातुर्मास के लिए परम् पूज्य आचार्य आदिसागर अंकलीकर की परम्परा में तृतीय पट्टाधीश तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर गुरुदेव एवं प्रथम गणिनी आर्यिका विजयमति माताजी की शिष्या आर्यिका नमनश्री एवं आर्यिका विनय प्रभा ससंघ का मंगल प्रवेश होगा।
प्रवक्ता संजय गुडलिया ने बताया कि दोनों आर्यिका का चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर आयड़ से पद्मप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर पहाड़ा में मंगल प्रवेश शुक्रवार 27 जून को सुबह 7.30 बजे होगा। जिसमें जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर आर्यिका संघ का जोरदार स्वागत किया जाएगा। साथ ही बैण्ड की स्वर लहरियों के बीच आर्यिका संघ का मंगल प्रवेश कराया जाएगा। आर्यिका के मंदिर पहुंचने पर पाद प्रक्षालन किया जाएगा। आयिका के स्वागत के लिए पूरे मंदिर परिसर को दुधिया रोशनी से सजाया गया।
अध्यक्ष प्रकाश अदवासिया ने बताया कि आर्यिका संघ का चातुर्मास स्थापना बुधवार 9 जुलाई को सायं 7 बजे होगा। जिसमें चातुर्मासिक मंगल कलश भरा जाएगा।
चातुर्मास को लेकर आयोजित बैठक में अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र अदवासिया, परम संरक्षक सेठ धनराज सकावत, महामंत्री कमलेश चिबोडिय़ा, संजय गुडलिया, रमेश चिबोडिय़ा, अनिल सकरावत, दिनेश गुडलिया, देवीलाल वागावत, वरदीचंद सेमालिया, बंसतीलाल, मांगीलाल सलूम्बरिया, चन्द्र शेखर चिबोडिय़ा, करण सिंह, कन्हैयालाल जावरिया, जम्बू दलावत, प्रवीण सकरावत, सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

