Site icon 24 News Update

आरसीएम के गोदाम से 11,321 किलो चायपत्ती सीज

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. भीलवाड़ा। भीलवाड़ा आरसीएम कंपनी की चाय गोवा में जांच के दौरान अनसेफ पाई गई। गोवा के खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने इस पर राजस्थान खाद्य सुरक्षा आयुक्त को बताया जिसके बाद भीलवाड़ा में 11,321 किलो चायपत्ती को सीज किया गया। सैंपल अजमेर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट मिलने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत लीगल कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने बताया कि आरसीएम फैशन शूटिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जिओ इलाइट प्रीमियम चाय पत्ती देशभर में बेची जाती है। इस पत्ती का गोवा में सैंपल लिया गया था। जांच में चायपत्ती अनसेफ पाई गई जिसकी सूचना गोवा राज्य के आयुक्त खाद्य सुरक्षा द्वारा राजस्थान राज्य के आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक को दी गई और इसके बाद कंपनी को अनसेफ पाए गए सभी माल को बाजार से हटाने का निर्देश दिया गया। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधी नियंत्रण राजस्थान के दिशा निर्देश पर आरसीएम के हमीरगढ़ स्वरूपगंज क्षेत्र स्थित गोदाम पर विभाग की टीम ने छापा मारा व इलाइट प्रीमियम चायपत्ती का सैंपल लेकर जांच को भेजा। 11,321 किलो चायपत्ती को सीज किया। इस चाय पत्ती का सैंपल अजमेर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत लीगल कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version