Site icon 24 News Update

आरपीएससी: आरएएस मुख्य परीक्षा का इंतजार खत्म, घोषित हो गई तिथियां

Advertisements

24 न्यूज अपडेट अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के लिए पुरालेखपाल, सहायक पुरालेखपाल, शोध अध्येता, रसायनज्ञ एवं शोध अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2024 की परीक्षा ति​थियों की घोषणा कर दी है. इन परीक्षाओं का आयोजन 3 से 5 अगस्त तक किया जाएगा. परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा. इसी तरह आरएएस मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 20 और 21 जुलाई को होगा. आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा. इसमें पुरालेखपाल एवं सहायक पुरालेखपाल के पदों के लिए 3 अगस्त 2024 और शोध अध्येता एवं शोध अधिकारी के पदों के लिए 4 अगस्त को परीक्षा आयोजित किया जाना है. इसी प्रकार रसायनज्ञ के पद के लिए 5 अगस्त 2024 को परीक्षा आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया है. पूर्व में इन परीक्षाओं का आयोजन 3 और 4 अगस्त को किया जाना प्रस्तावित किया गया था.

Exit mobile version