24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर । आरएनटी मेडिकल कॉलेज में इस साल का तीसरा देहदान हुआ है। शहर के जैन शिक्षक अमृतलाल मेहता के निधन के बाद उनके परिवार ने पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज को सौंपा।
उनके पुत्र मनोज मेहता ने बताया कि अमृतलाल मेहता का 94 वर्ष की आयु में निधन हुआ। उनकी – अंतिम इच्छा के अनुसार, पारंपरिक अंतिम संस्कार न कर, उनका देहदान आरएनटी
मेडिकल कॉलेज को किया गया। शिक्षक रहे अमृतलाल मेहता हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के प्रति जागरूक रहते थे। उनका मानना था कि मृत्यु के बाद देहदान से मेडिकल कॉलेज के छात्रों को शोध करने का अवसर मिलेगा, जिससे छात्रों को फायदा होगा। इस सोच को साकार करने के लिए उनके परिवार ने उनका देहदान किया। देहदान के समय उनके परिवार के सदस्य, भाई शांतिलाल मेहता, हिम्मत मेहता, पुत्र मनोज मेहता, पुत्री आशा लता और सुनीता, पुत्रवधू
सुनीता मेहता, पौत्र विवेक मेहता, पौत्री नम्रता मेहता सहित पूरा परिवार मौजूद था। गौरतलब है कि आरएनटी मेडिकल कॉलेज में इस साल यह दूसरा देहदान है।

