24 न्यूज अपडेट उदयपुर। आरएएस मुख्य परीक्ष आज राज्य में पांच परीक्षा केंद्रो पर हुई। उदयपुर में भी परीक्षा केंद्र थे। परीक्षार्थियों ने पहली पारी का एग्जाम देने क बाद कहा पेपर आसान रहा। लेकिन यह जो रट कर याद करके आए उनके लिए बहुत मुश्किल था क्योंकि सारे सवाल बहुत ही प्रेक्टिकल और डीप स्टडी वाले रहे। कुछ छात्रों ने कहा कि ज्यादा डीप नहीं बल्कि ईजी टू मॉडरेट था। हिस्ट्री, इकोनोमी, मैनेजमेंट और अन्य विषयों के सवाल थे। स्टेट और सेंट्रल गवर्नमेंट की योजनाओं पर सवाल पूछे गए। करंट पर जिन्होंने फोकस किया, उन्होंने सवाल आसानी से हल कर लिए। जिन्होंने एनसीआरटी का सहारा लेकर तैयारी की उनका बेड़ा पार है। टाइम मैनेजेंट जरूरी था, इस बार कट ऑफ 330 से 335 रहने की उम्मीद है। राजस्थान लोक सेवा आयोग के मुख्य परीक्षा शनिवार को उदयपुर शहर में दो सेंटरों पर आयोजित की गई। गुरु गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय कन्या महाविद्यालय रेजीडेंसी केंद्र थे। दोनों जगह पर कुल 985 स्टूडेंट के बैठने की व्यवस्था की गई। शनिवार को सुबह हुई पहली पारी की परीक्षा में आरएएस की परीक्षा शुरू होने से पहले ही छात्र परीक्षा केंद्रों पर पहुँचना शुरू हो गए। दिन में करीब 12ः00 बजे परीक्षा खत्म होने के बाद राजकीय गुरु गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय से बाहर निकले स्टूडेंट के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी स्टूडेंट ने बताया कि उनकी तैयारी के मुताबिक परीक्षा में सवाल आए।
आरएएस मुख्य परीक्षा : रट्टू तोतों के पेपर देखते ही उड़ गए तोते, ईजी टू मॉडरेट आया पेपर, जो पढ़े एनसीईआरटी उनका हो गया बेड़ा पार

Advertisements
