Site icon 24 News Update

आमिर सोहेल की धुआंधार बल्लेबाजी से उदयपुर जीता

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। राजस्थान सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट खेल गांव उदयपुर पिछले तीन दिनों से चल रहें हैं। तीसरे दिन के खेल में कुल पांच मुकाबले खेले गए।आयोजन समिति के शाहरुख खान ने बताया कि दूसरा मुकाबला उदयपुर रॉयल्स व चित्तौड़गढ़ वॉरियर्स के बीच खेला गया ।उदयपुर रॉयल्स टीम व लिमरा चारकोल समूह के मालिक गुलाम नबी ने बताया कि उदयपुर रॉयल्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। चित्तौड़ ने निर्धारित 10 ओवर में उदयपुर रॉयल्स को 90 रन का लक्ष्य दिया। उदयपुर रायल्स एक समय असमंजस की स्थिति में दिखती हुई उदयपुर की टीम को शेखावाटी के शेर आमिर सोहेल और मेवाड़ की शान सद्दाम शेख ने धुआंधार बल्लेबाजी कर विजयश्री दिलाई। आमिर सोहेल ने 18 गेंद पर अर्धशतकीय पारी खेल कर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । अन्य मुकाबलो में राजसमंद रॉयल्स और जोधपुर टाइटंस ने भी विजय हासिल की। मुख्य अतिथि उदयपुर जिलाधीश अरविंद पोसवाल व जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल ने आमिर सोहेल को मैन आफ मैच का पुरस्कार दिया।

Exit mobile version