Advertisements
- आदिवासी युवाओं ने कहा हमें जन जाति विकास विभाग नहीं, आदिवासी विकास विभाग चाहिए
उदयपुर। आदिवासी एकता परिषद की ओर से आज टीएडी आयुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदशन किया गया। आदिवासी युवाओं ने कहा हमें जन जाति विकास विभाग नहीं आदिवासी विकास विभाग चाहिए। पुलिस ने ढ़ोल बजा कर प्रर्दशन करने की अनुमति नहीं दी मगर युवाओं ने कहा कि ढ़ोल बजा कर सन्देश हमारी पहचान और संस्कृति का हिस्सा हैं आदिवासी एकता परिषद विद्यार्थी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द कोटड के नेतृत्व में ज्ञापन भी दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द कोटड ने बताया कि महराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश राज्यों की तर्ज पर राजस्थान में भी जन जाति नहीं आदिवासी विकास विभाग होना चाहिए। एक सप्ताह में मांगें नहीं मानी गई तो फिर से प्रदर्शन करेंगे। एक महीने में नहीं मानी गई तो प्रदर्शन अभूतपर्वू किया जाएगा। विवेक अहारी, ओम प्रकाश खराड़ी, संजय मसार, किसन अहारी,भवानी कलसुआ, पियूष मीणा, महेद्र मीणा, अनिल सरोली, नारायण मीणा, राहुल सदकड़ी,शुभाष अहारी आदि मौजूद रहे। ज्ञापन देने वालों में विवेक अहारी, ओम प्रकाश खराड़ी, संजय मसार, किसन अहारी,भवानी कलसुआ, पियूष मीणा, महेद्र मीणा, अनिल सरोली, नारायण मीणा, राहुल सदकड़ी,शुभाष अहारी आदि मौजूद रहे।

