24 न्यूज अपडेट उदयपुर। आदिगौड-सनाढ्य-छ:न्याती ब्राह्मण समाज एवं चाणक्य परिवार संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 25 दिसम्बर 2024 को स्थानीय निम्बार्क षिक्षक प्रषिक्षण महाविद्यालय में आयोजित हो रहे अ_ारहवें वैवाहिक परिचय सम्मेलन की विभिन्न व्यवस्था समितियों का गठन कर तैयारी दायित्व सौंपे। यह निर्णय आज 17 दिसम्बर 2024 को मास्टर कॉलोनी स्थित सुखवाल भवन में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक के मुख्य अतिथि पृथ्वीराज सुखवाल थे। विषिष्ठ अतिथि भारत प्रकाष उपाध्याय,डॉ.अनिल शर्मा एवं विनोद पाण्ड़े थें। अध्यक्षता दुर्गेष शर्मा ने की। समिति अध्यक्ष सत्यनारायण गौड़ ने बताया कि बैठक में स्वागत समिति में पवन शर्मा,षांति लाल षर्मा,एडवोकेट राजेष शर्मा,भारत प्रकाष उपाध्याय,पंजीयन समिति में राजेन्द्र गौड़, यतीष गौड,नरेष गौड़ ,जयेष गौड़,सुरेन्द्र जोषी, महेन्द्र गौड़, भोजन व्यवस्था समिति में निकुंज भट्ट एवं विनोद पाण्डे,आवास व्यवस्था समिति – बाबू लाल शर्मा एवं गजेन्द्र चौबीसा, पत्रिका सम्पादन समिति – डॉ.अनिल शर्मा, कोमल गौड,आदित्य पाण्डे, राजेन्द्र प्रसाद सनाढ्य संचालन समिति – अर्जुन लाल सनाढ्य,षारदा सनाढ्य,भगवान शंकर सनाढ्य मनेानीत किये गये।प्रवक्ता डॉ.अनिल शर्मा ने बताया कि यह हाई- टैक सम्मेलन होगा जिसका यू ट्यूब पर सीधा प्रसारण पूरे देष में देखा जा सकेगा। जो युवा परिचय सम्मेलन में नहीं आ पायेंगे उनका बड़ी स्क्रीन पर ऑनलाईन परिचय कराया जायेगा। इस अवसर पर बाबू लाल शर्मा, धरणीधर तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद सनाढ्य, विनोद पाण्डे,आदित्य पाण्डे, सूर्य प्रकाष व्यास,कोमल गौड,राम लाल गौड़ उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.