Advertisements
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। पर्यटन विभाग के संयुक्त शासन सचिव के आदेशानुसार सुमिता सरोच को उदयपुर क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्तमान में सुमिता पर्यटन विभाग मुख्यालय, जयपुर में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। सुमिता सरोच आइफा अवॉर्ड्स के आयोजन के चलते 10 मार्च के बाद उदयपुर जॉइन करेंगी। इस बड़े इवेंट के कारण उन्हें फिलहाल जयपुर में कार्यरत रहना होगा।
सुमिता सरोच राजस्थान पर्यटन सेवा की वरिष्ठ अधिकारी हैं और इससे पहले भी उदयपुर में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। उनके विस्तृत अनुभव का उदयपुर के पर्यटन विकास में बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।

