24 news Update उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर के बड़े आयोजन की मेजबानी करने जा रही है। देश के विभिन्न राज्यों के पर्यटन मंत्रियों की दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस आगामी 14 और 15 अक्टूबर को बड़ी रोड स्थित होटल मेरिएट में आयोजित होगी।
इस महत्वपूर्ण कांफ्रेंस में कई राज्यों के राज्यपाल, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, केंद्रीय पर्यटन मंत्री, राज्यों के पर्यटन मंत्री, तथा भारत सरकार और राजस्थान सरकार के उच्चाधिकारी भाग लेंगे।
प्रदेश का प्रतिनिधित्व उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा किए जाने का प्रस्ताव है।
कलक्टर ने बैठक लेकर दी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी
जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन पर्यटन नगरी की प्रतिष्ठा के अनुरूप और उच्च स्तर पर संपन्न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। कलक्टर ने निर्देश दिए कि एयरपोर्ट पर आगंतुकों के स्वागत के लिए हेल्प डेस्क और मेडिकल टीम तैनात की जाए। एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक के मार्ग को सुधारने और आकर्षक बनाने के निर्देश यूडीए (UDA) को दिए गए।
उन्होंने कहा कि आयोजन के प्रचार-प्रसार हेतु शहर के प्रमुख चौराहों और वीवीआईपी मूवमेंट वाले मार्गों पर बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए जाएं।
साथ ही, अतिथियों के शहर भ्रमण को देखते हुए पर्यटन स्थलों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
सुरक्षा और प्रोटोकॉल पर विशेष ध्यान
कलक्टर मेहता ने कहा कि पूर्ववर्ती राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से मिले अनुभवों के आधार पर यह सम्मेलन भी सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जाए।
उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि आयोजन स्थल और अतिथियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक मात्रा में जाब्ता तैनात किया जाए।
बैठक में एडीएम जितेन्द्र ओझा, दीपेन्द्र सिंह राठौड़, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, यातायात डीएसपी अशोक आंजना, जिला परिषद एसीईओ विरमा राम, निगम अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश पुजारी, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच, उपनिदेशक शिखा सक्सेना, कजरी महाप्रबंधक कमलेश वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

