Advertisements
- राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के पशुपालन विभाग को आदेश -पशुपालन विभाग जल्द बनाए एनिमल वेलफेयर समिति
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड ने पशुपालन विभाग उदयपुर को एनिमल वेलफेयर समिति बनाने का आदेश दिए है। 8 फरवरी 2024 को पशुपालन विभाग ने आईआईएम उदयपुर में श्वानो के बने शेल्टर की जांच रिपोर्ट दी थी। जिसमे उन्होंने शेल्टर के द्वार खुले होने का दावा किया था, साथ ही श्वानो के वैक्सीनेटेड होने की बात कही थी। उस समय उदयपुर एनिमल फीड संस्था के सदस्य और आईआईएम के सदस्य वहां मौजूद थे। जब एनिमल प्रोटेक्शन सोसायटी से आईआईएम उदयपुर पर सूचना के अधिकार के अन्तर्गत आर टी आई लगाई तो सामने आया कि 29 फरवरी 2024 को जवाब में कहा कि श्वान अभी भी अंदर ही बंद है। उन्होंने यह भी लिखित में दिया है की श्वानो को पहला टीका 24 फरवरी 2024 को लगाया गया है। अब सवाल यह है कि क्या जांच सही से हुई थी ? जिसने जांच की उन्होंने भी क्या गलत रिपोर्ट पेश की। इस मामले को लेकर 29 फरवरी 2024 को जीव जंतु कल्याण बोर्ड ने एक पत्र प्रेषित किया है, जिसमे उन्होंने साफ़ लिखा है आईआईएम के लिए पशु कल्याण समिति बनाने को और उन्हें 15 दिन में अवगत करने को कहा गया है। इसको लेकर एनिमल प्रोटेक्शन सोसायटी उदयपुर ने सोमवार को कलेक्टर उदयपुर को ज्ञापन दिया है। वही इस अनदेखी पर उचित कार्यवाही करवाने की मांग की है। साथ ही एनिमल प्रोटेक्शन सोसायटी उदयपुर का कहना है की अगर 15 दिन में कोई कार्यवाही नहीं हुई तो संस्था हाई कोर्ट में याचिका दर्ज कराएगी । आईआईएम से बंधक श्वानों को छुड़वाने के लिए और उदयपुर एनिमल फीड संस्था को ब्लैकलिस्ट करवाने की मांग करेंगे।

