Site icon 24 News Update

आंध्र प्रदेश में गल्र्स हॉस्टल के वॉशरूम में कैमरा लगाया, 300 वीडियो व फोटो हुए लीक, बीटेक स्टूडेंट गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर लगावाया था कैमरा

Advertisements


विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के गुडीवाड़ा में आज बवाल मच गया। जब सामने आया कि एक इंजीनियरिंग कॉलेज के गल्र्स वॉशरूम में छिपा हुआ कैमरा लगाया गया है। कॉलेज कानाम गुडलावलेरु कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग है। इस घटना की जानकारी मिलते ही आज भारी बवाल हो गया। स्टूडेंट आक्रोशित हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने शाम होते-होते इस मामले में कॉलेज में बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट विजय कुमार को गिरफ्त में लिया है। विजय कुमार का फोन और लैपटॉप जब्त किया है। बताया जा रहा है कि छिपे हुए कैमरे से उस दरिंदे ने छात्राओं के वीडियो रिकॉर्ड किए और फिर उन्हें बेच दिए। पुलिस जांच में सामने आया है कि लगभग 300 फोटो-वीडियो तो अब तक लीक हो चुके हैं। इस मामले में सीएम चंद्रबाबू नायडू ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।  गुडलावलेरु कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इस सनसनीखेज दरिंदगी के बारे में करीब एक हफ्ते पहले प्रशासन को इस बारे में सूचना दी गई थी मगर कॉलेज ने कोई एक्शन नहीं लिया। आज जब छात्राओं ने प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की उसके बाद मामला खुलकर सामने आया। मीडिया तक खबर ना जाए इसके लिए कॉलेज के मैनेजमेंट ने गेट बंद करवा दिए मगर उनकी यह तरकीब काम नहीं आई। छात्राओं ने देर रात तक प्रदर्शन जारी रखा और आखिरकार पुलिस की दखल से दरिंदगी का सच सामने आ गया। इस बारे में कुछ मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया जा रहा है कि कैमरा गल्र्स टॉयलेट के अंदर छिपाने में कॉलेज की एक लडक़ी की विजय ने मदद ली थी। अब तक पुलिस व कॉलेज प्रशासन ने उसकी पहचान गोपनीय रखी है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक लडक़ी के साथ विजय की तस्वीर वायरल हो गई है व दावा किया जा रहा है कि यह उसकी गर्लफ्रेंड है और कैमरा उसने लगाया था। विजय ने पहले रूम में गर्लफ्रेंड का वीडियो बनाया। उसके बाद उसने दोस्तों के साथ मिलकर उस गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर हॉस्टल में कैमरा लगवाया।  आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।  बेंगलुरु में तो थर्ड वेव कॉफी आउटलेट कॉफी शॉप के वॉशरूम में भी 10 अगस्त को हिडन कैमरा मिला था। यह कैमरा टॉयलेट सीट के ठीक सामने डस्टबिन में छिपाकर रखा गया था।

Exit mobile version