Site icon 24 News Update

अहिल्याबाई होल्कर समाज सेवा में समर्पित जीवन, दिनेश भट्ट

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा। विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के मार्गदर्शन एवं श्री माधव स्मृति सेवा प्रन्यास चित्तौड़गढ़ के आर्थिक सौजन्य से हूड़को कॉलोनी, आजाद नगर निंबाहेड़ा में अहिल्याबाई होल्कर सरस्वती संस्कार केंद्र का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह एवं जिला संस्कार केंद्र प्रमुख दिनेश चंद्र भट्ट ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि इस वर्ष पूरा देश महारानी अहिल्याबाई होल्कर का 300 वा जयंती वर्ष मना रहा हैं। अहिल्याबाई का जीवन इस राष्ट्र की सेवा में समर्पित था, काशी विश्वनाथ, सोमनाथ जैसे कई मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाया साथ ही एक योग्य शासन व्यवस्था लागू करते हुए पूरे राज्य में सुशासन स्थापित किया।
अतः उनके नाम से प्रारंभ हुए संस्कार केंद्र के माध्यम से भैया- बहिन शिक्षा के साथ संस्कार प्राप्त करेंगे और एक समरस, सुसंपन्न सेवा बस्ती के निर्माण का आधार बनेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रांत सामाजिक सद्भावना प्रमुख भूरालाल तेली ने श्री माधव स्मृति सेवा प्रन्यास का परिचय कराते हुए इसके माध्यम से चलने वाले सेवा कार्यों से अवगत कराया।
विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के उपाध्यक्ष ललित शारदा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा की यह केंद्र अपने नाम के अनुरूप अपने अपेक्षित लक्ष्य को प्राप्त करेगा तथा इसकी संभाल सभी कार्यकर्ता मिलकर करेंगे।
संस्कार केंद्र के लिए प्रन्यास में ₹35000 की राशि दान करने वाले भामाशाह निलेश जैन का इस अवसर पर अतिथियों द्वारा अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निंबाहेड़ा नगर संघचालक शांतिलाल जैन, जिला प्रचारक सुनील कुमार, राष्ट्र सेविका समिति विभाग सह कार्यवाहिका प्रियंका जैन, बस्ती के प्रबुद्ध जन एवं मातृशक्ति एवं नगर के संघ एवं विविध क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version