24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। 25 दिसंबर को रात्रि करीब 10.10 बजे विक्रम सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना कलिंजरा ने बुद्धाराम थानाधिकारी पुलिस थाना सदर को सूचना दी कि नेशनल हाईवे 56 पर स्थित घीवापाडा-पाडीकला रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश अर्धनग्न अवस्था में घीवापाडा से पाड़ीकला रोड के मध्य कालीपान जाने वाली नहर वाले रास्ते के पास मैन हाईवे पर सडक किनारे पडी हुई हैं। जिस पर उच्चाधिकारी व थानाधिकारी सदर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मौके पर घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया तो लाश के पास खून सने कपडे शर्ट एवं टीशर्ट पडे मिले एवं कालीपान जाने वाले कच्चे रास्ते पर अलग-अलग 15 स्थानो पर करीब 200-220 फिट तक खून पडा हुआ मिला। मौके पर एफ.एस.एल. एवं एम.ओ.बी. की टीम को बुलाई जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं साक्ष्य संकलन किया गया। लाश का बारीकी से निरीक्षण किया गया तो लाश का सिर पुरी तरह से फटा, कुचला होकर मांस के लोथडे निकले हुए थें एवं मृतक की बायी भुजा की हड्डी टूटी हुई थी। लाश के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में कालू गुदा हुआ था। जिस पर मौके पर लाश के फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी की गई। लाश की पहचान हेतु विडियोग्राफी एवं फोटो को सोशियल मीडिया पर वायरल किया गया एवं लाश को मोर्चरी एम.जी.एच. में रखवाया गया एवं रात्रि का समय होने से पुलिस बल की सहायता से घटना स्थल को सुरक्षित करवाया गया। सोशियल मीडिया की मदद से अज्ञात लाश की पहचान कालू पुत्र रामा कटारा जाति आदिवासी उम्र 37 वर्ष निवासी पलोदरा, थाना सदर, जिला बांसवाडा की होना पाया। मृतक के भाई कैलाश की रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 393/2024 धारा 103(1),238 (क) बी. एन.एस. पुलिस थाना सदर पर दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
हर्षवर्धन अग्रवाला, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हत्या जैसी दुर्दान्त वारदात के खुलासे हेतु राजेश भारद्वाज, अति. पुलिस अधीक्षक गोपीचन्द मीणा, पुलिस उप अधीक्षक, वृत्ताधिकारी बांसवाडा के निकटतम पर्यवेक्षण में बुद्धाराम विश्नोई, थानाधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग-अलग विशेष टीमो का गठन किया मुखबीर मामुर किये गये एवं मृतक कालू की आदतो एवं उसके परिजनो के संबंध में गोपनीय तरिके से मुखबिरो के माध्यम से पता लगया गया तो ज्ञात आया कि मृतक की पत्नी कान्ता एवं उसकी बहन कमला ने अपने साथी दिनेश मईडा के साथ मिलकर बजाज एलायन्स, एस.बी.आई., एल.आई.सी. एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व लोन आदि से लगभग 50 लाख के अलग-अलग बीमे करवाये गयें। जिसमें से करीब 24 लाख का बीमा गत माह नवम्बर 2024 में ही करवाये गयें। मृतक की पत्नी कान्ता एवं उसकी बहन कमला पत्नी पेमा कटारा की गतिविधियो पर नज़र रखी जाकर मृतक की पत्नी कान्ता व कमला को न्यायालय के आदेश न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तथा अभियुक्त दिनेश मईडा निवासी पलोदरा का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया तथा शेष अभियुक्त विनोद पिता लाला चरपोटा उम्र 24 साल निवासी….. व एक नाबालिग को डिटेन कर तीनो की निशादेही से घटना में प्रयुक्त वाहन इको गाडी तथा हथियार जब्त किया गया ।
घटना में प्रयुक्त हथियार स्टील पाईप घटना के बाद कालीआमडी पुलिये से नदी फेक दिया था जो सिविल डिफेन्स टीम लीडर रजत गुर्जर एवं सदस्य राजा मईडा, विनोद मईडा, वीरसिह निनामा, राहुल गुर्जर, विनोद मईडा, राजेश अमरूह, मनिष पटेल, रवि हरिजन एव लक्ष्मण के सहयोग निकलाकर जब्त किया गया। अभियुक्तगण से अनुसंधान जारी है।
अवैध संबंधों में हत्या : 50 लाख का बीमा करवा कर गाड़ी के नीचे कुचलने के मामले में शेष अभियुक्त विनोद गिरफ्तार तथा एक नाबालिग डिटेन घटना मे प्रयुक्त वाहन तथा हथियार जब्त

Advertisements
