24 न्यूज अपडेट उदयपुर. जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री योगेश गोयल भा०पु० से० के निर्देशानुसार, श्री गोपाल स्वरूप मेवाडा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर के सुपरविजन में श्री गजेन्द्र सिंह राव वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में श्री भवानी सिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना हाजा के प्रकरण संख्या 246/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में कार्यवाही करते हुए आने-जाने वाले राहगीरों को तलवार दिखाकर धमकाने कर धमकाने के प्रकरण में गोवर्धनविलास थाना के हिस्ट्रीशीटर राजू नाथ उर्फ राजू लोला पिता रामू नाथ कालबेलिया उम्र निवासी इन्द्रा कॉलोनी कच्ची बस्ती थाना गोवर्धनविलास उदयपुर को गिरफतार कर उसके कब्जे से एक धारदार तलवार व घटना में प्रयुक्त ऑटो जब्त किया है। अभियुक्त काफी लम्बे समय से उदयपुर शहर के विभिन्न मामलों में फरार चल रहा था।
घटना का विवरणः- श्री भवानी सिंह राजावत पु.नि. थाना गोवर्धनविलास द्वारा थाना स्तर वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। दिनांक 25.06.2024 को पुलिस टीम द्वारा थाना गोवर्धनविलास व उदयपुर शहर के विभिन्न प्रकरणों में वांछित अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर राजू नाथ उर्फ राजू लोला पिता रामू नाथ कालबेलिया उम्र निवासी इन्द्रा कॉलोनी कच्ची बस्ती थाना गोवर्धनविलास उदयपुर की तलाश कर रही थी कि सूचना प्राप्त हुई की अभियुक्त ट्रांसपोर्टनगर में ऑटो लेकर खडा है व आने-जाने वाले राहगीरों को तलवार दिखा का डरा धमका रहा है। जिसको पुलिस टीम ने पकडा व प्रकरण संख्या 246/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजिबद्ध किया है।
अन्य प्रकरणों में वांछितः अभियुक्त राजू नाथ उर्फ राजू लोला निम्न प्रकरणों में वांछित होकर काफी समय से फरार चल रहा था।
- प्रार्थी श्री हितेश सालवी पिता उदय लाल सालवी निवासी कस्बा गोवर्धनविलास ने थाना गोवर्धनविलास पर एक प्रकरण दर्ज करवाया था कि राजू नाथ उर्फ राजू लोला द्वारा सेक्टर 14 चुंगीनाका पर शराब की दुकान पर आया व सेल्समेन को तलवार दिखाकर डरा धमकाकर
शराब व नगदी लेकर भाग गया था। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 245/24 धारा 327
भादस कर अभियुक्त फरार चल रहा था। 2. प्रार्थी श्री लोकेश चंदेरिया पिता दुर्गाशंकर निवासी कस्बा गोवर्धनविलास ने थाना गोवर्धनविलास पर एक प्रकरण दर्ज करवाया था कि राजू नाथ उर्फ राजू लोला द्वारा प्रार्थी की
चुंगीनाका स्थित मीट की दुकान पर आकर प्रार्थी के साथ मारपीट की थी। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 40/24 धारा 341,323 भादस कर अभियुक्त फरार चल रहा था।
- थाना गोवर्धनविलास के प्रकरण संख्या 180/15 धारा 341, 323 भादस में माननीय अतिरिक्त वरिष्ठ सिवील न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कम संख्या 03 उदयपुर के प्रकरण संख्या 607/16 में स्थाई वारंटी होकर लम्बे समय से फरार चल रहा था।
- थाना अम्बामाता के नकबजनी के प्रकरण में माननीय अतिरिक्त सिवील न्यायालय कम संख्या 03 उदयपुर के प्रकरण संख्या 14707/14 के स्थाई वारंटी हो फरार चल रहा था। 5. थाना प्रतापनगर में एक प्रकरण में गिरफतारी वारंट पैडींग होकर फरार चल रहा था।
अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्डः अभियुक्त राजू नाथ उर्फ राजू लोला पिता रामू नाथ कालबेलिया उम्र निवासी इन्द्रा कॉलोनी कच्ची बस्ती थाना गोवर्धनविलास उदयपुर गोवर्धनविलास थाना के हिस्ट्रीशीटर होकर इसके विरूद्ध उदयपुर शहर के विभिन्न थानों में चोरी, नकबजनी, मारपीट, हत्या का प्रयास के 14 प्रकरण दर्ज है।
पुलिस थाना गोवर्धनविलास टीम के सदस्यः-
- श्री भवानी सिंह राजावत पु.नि. थाना प्रभारी गोवर्धनविलास
- श्री कालू लाल सउनि 3. श्री मनोहर सिंह हैडकानि 1461
- श्री दिनेश सिंह कानि 678
- श्री दिनेश कुमार कानि 2682
- श्री शैतानराम कानि 3162 7. श्री लोकेश रायकवाल साईबर सैल
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.