Site icon 24 News Update

अवैध खनन परिवहन में संलिप्त डम्पर को जब्त किया

Advertisements

 24 न्यूज अपडेट राजसमंद। राजसमंद खान विभाग की डिविजन-2 टीम द्वारा खनिज परिवहन की जांच के दौरान एक डम्पर को अवैध खनिज (बजरी) के परिवहन में संलिप्त पाया गया। यह डम्पर ग्राम उलपुरा, तहसील-नाथद्वारा के पास रोका गया और तुरंत प्रभाव से जब्त कर लिया गया।
एम ई ललित बाछरा ने बताया कि यह कार्रवाई श्री हदमताराम और होमगार्ड्स की टीम द्वारा की गई। जब्त डम्पर को पुलिस स्टेशन नाथद्वारा में रखवाया गया है। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य अवैध खनन और खनिजों के अवैध परिवहन को रोकना है। खान विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी।

Exit mobile version