Site icon 24 News Update

अवैध केमिकल प्लांट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6000 लीटर हाइड्रो क्लोरीक एसिड सहित उपकरण जप्त

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. चित्तौड़गढ़। हाईवे पर डकैती करने वाले गिरोह के दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार चित्तौड़गढ़ के पारसोली पुलिस ने नेशनल हाईवे पर डकैती करने वाले गिरोह के दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गुटका व पान मसाला से भारी कंटेनर को लूट कर ले गए थे। इन आरोपियों व उनके गैंग द्वारा लूट डकैती जैसी एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया था। यह गैंग कंजर समाज के युवकों की है जो वारदातों को अंजाम देते थे। चालक को बंधक बनाकर पूरा ट्रक ही लूट लिया था पुलिस को पिछले 7 वर्षों से इन बदमाशों की तलाशी थी ये फरार चल रहे थे पुलिस ने मध्य प्रदेश के देवास जिले के निवासी अमरदीप कंजर तथा महेश काला कंजर को गिरफ्तार किया है तथा उनके गिरोह के बारे में जानकारी करने में पुलिस जुटी है।

Exit mobile version