Site icon 24 News Update

अमेरिका ने बेड़ियों में जकड़ कर एयरफोर्स के विमान से 104 भारतीय नागरिकों को वापस भेजा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, नई दिल्ली। अमेरिका ने बुधवार को 104 भारतीय नागरिकों को अवैध प्रवासी के रूप में जबरन डिपोर्ट कर दिया। यह लोग अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट के तहत अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे थे। इन भारतीयों को अमेरिकी एयरफोर्स के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से अमृतसर एयरफोर्स एयरबेस पर भेजा गया। इस अभियान में पंजाब से 30, हरियाणा और गुजरात से 33-33 लोग शामिल थे। यह डिपोर्टेशन अमेरिका की नई इमिग्रेशन पॉलिसी का हिस्सा है, जिसमें अवैध प्रवासियों की वापसी की प्रक्रिया तेज की गई है। इन सभी का वैरिफिकेशन अमृतसर एयरपोर्ट पर किया गया और फिर इमिग्रेशन और कस्टम्स से क्लियर होने के बाद इन्हें पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया।
अमेरिका ने कुल 205 भारतीयों की डिपोर्टेशन लिस्ट बनाई थी, जिनमें से 104 को बुधवार को भारत भेजा गया। बाकी 101 भारतीयों के बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं है। अमेरिकी प्रशासन के अनुसार, लगभग 19,000 अवैध प्रवासी भारतीयों को डिपोर्ट किया जाएगा। इस कार्रवाई को उस समय अंजाम दिया गया जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को अमेरिका यात्रा पर जाने वाले हैं और 13 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करने वाले हैं। ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद अवैध प्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया था, जिसके तहत इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। अमेरिकी सैन्य विमान से 104 भारतीयों की वापसी पर करीब 6 करोड़ रुपए का खर्च आया, जो चार्टर्ड उड़ान से कहीं अधिक था। डिपोर्ट किए गए भारतीयों में कुछ परिवार भी शामिल हैं, जिनमें 8-10 साल के बच्चे भी थे। पंजाब, हरियाणा, और चंडीगढ़ के नागरिकों को सड़क मार्ग से उनके घर भेजा जाएगा, जबकि गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के लोगों को फ्लाइट से भेजा जाएगा।

Exit mobile version