24 न्यूज़ अपडेट राजसमंद। ग्राम बिनौल में शनिवार को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए स्वर्गीय श्री नारायण लाल गुर्जर की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। समारोह में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, माण्डल विधायक उदयलाल भडाणा, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, समाजसेवी जगदीश पालीवाल आदि मौजूद रहे।
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि अमर शहीद नारायण लाल गुर्जर की 6वीं पुण्यतिथि पर उन्हें प्रतिमा अनावरण का सुअवसर प्राप्त हुआ है। अमर शहीद नारायण लाल गुर्जर का जीवन आने वाली पीढ़ियों को सदियों तक प्रेरणा देता रहेगा। हमें उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुआ आतंकी हमला हर देश वासी को जकझोर गया। हमारे देश ने 40 वीर सपूतों को खोया जिनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती, लेकिन भारत सरकार ने मुंहतोड़ जवाब देने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी।
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि मेवाड़ की यह पावन धारा त्याग, तपस्या और बलिदान की भूमि है। इस भूमि ने सांगा, प्रताप जैसे कई वीरों को जन्म दिया है। यह भूमि पूरे विश्व को प्रेरणा देती है। अमर शहीद नारायण लाल गुर्जर से आप सभी प्रेरणा लें, यहाँ के बच्चे खूब पढे-लिखें और आगे बढ़ें, जिस तरह अमर शहीद नारायण लाल गुर्जर ने गाँव बिनौल का नाम रोशन किया है, वैसे आप सभी अलग-अलग क्षेत्रों में आगे बढ़कर नाम रोशन करें। बेढ़म ने कहा कि आज देश संस्कृति, विरासत को सँजोते हुए विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने शहीद नारायण लाल गुर्जर की वीरांगना एवं समस्त परिजनों को प्रणाम किया और कहा कि आप सभी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।
कार्यक्रम में कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने शहीद नारायण लाल गुर्जर के जय कारे लगाए। राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही वर्ष में अभूतपूर्व घोषणाओं को बजट में लिया है। आम तौर पर सरकारें अंतिम दो वर्षों में ही इस तरह बड़ी घोषणाएं करती है, लेकिन मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली जन कल्याणकारी राजस्थान सरकार ने पहले वर्ष में ही बड़ी-बड़ी बजट घोषणाएं की है। राजसमंद जिले के लिए लगभग-लगभग 7800 करोड़ रुपए की घोषणाएं की गई है। प्रदेश सरकार हर एक व्यक्ति के सर्वांगीण कल्याण की दिशा में कार्य कर रही है।
माण्डल विधायक उदयलाल भडाणा ने कहा कि शहीद नारायण लाल गुर्जर की जन्म तिथि एवं पुण्य तिथि पर वर्ष में दो बार रक्तदान शिविर एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। इसी तरह जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, समाजसेवी जगदीश पालीवाल, देवकीनंदन गुर्जर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
शहीद नारायण लाल गुर्जर के पुत्र मुकेश गुर्जर ने सभी का आत्मीय अभिनंदन किया। पुखराज सोनी ने गुर्जर पर लिखी कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.