24 न्यूज अपडेट. जयपुर। आईफा की ओर से बताया गया कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा का नाम आईफा प्रचारकों की सूची से हटा दिया गया है। अब वह अधिकारिक रूप से आईफा प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं हैं। विवादित यूट्यूबर को एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने की उदयपुर में राजपूत करणी सेना के ऐलान के बाद पर्यटन विभाग की ओर से यह सूचना दी गई। इससे पहलेइंडियाज गॉट लेटेंट शो में विवादित टिप्पणी से चर्चा में आई यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा का उदयपुर में विरोध हुआ। राजस्थान में पहली बार होने वाले आईफा (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) अवॉर्ड से पहले प्री ईवेंट ट्रेजर हंट के लिए अपूर्वा का 20 फरवरी को उदयपुर आना प्रस्तावित था। उनका सिटी पैलेस, अमराई घाट, पिछोला झील में वीडियो शूट करना और राजस्थान का गुणगान करने का प्रोग्राम था। राजपूत करणी सेना ने डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से बाहर उदयपुर शहर में नहीं आने देने की चेतावनी दी। सेना के संभाग प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह डुलावत ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपने आप को सुपरस्टार बनाने के लिए जो चीजें दिखा रहे हैं। वे हमारी संस्कृति के विपरीत है। ये हमारी संस्कृति को सड़क पर लेकर आ रहे है। वे मेवाड़ की धरती पर आकर शूटिंग का हिस्सा बने यह कैसे होने देंगे। चेतावनी देते हुए कहा कि हम इनका एयरपोर्ट से बहिष्कार करेंगे। शहर में नहीं आने देंगे। सरकार को चाहिए कि हम कोई कदम उठाए। उससे पहले ही मेवाड़ की धरती पर आने से रोक दे। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग और आयोजक इनके कार्यक्रम को लेकर चेत जाए नहीं तो हम हमारा आंदोलन करेंगे और एयरपोर्ट से बाहर ही नहीं आने देंगे।
उदयपुर के अलावा जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा और जयपुर शहर को प्री ईवेंट ट्रेजर हंट की शूटिंग के लिए चुना गया था। 11 फरवरी से फिल्म सेलिब्रिटी, कंटेंट क्रिएटर व इंफ्लुएंसर शूटिंग शुरू कर चुके हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.