24 न्यूज अपडेट.जयपुर। अन्नपूर्णा रसोई की थाली में कटौति करते हुए सरकार ने अब एक व्यक्ति को एक ही थाली का प्रावधान कर दिया है। गहलोत सरकार में एक व्यक्ति एक बार में दो थाली ले सकता था। एक व्यक्ति को केवल एक ही कूपन जारी करके एक ही थाली उपलब्ध करवाने का निर्णय किया है। इससे अब 1 थाली सुबह और 1 थाली शाम को ले सकेंगे। अब सरकार का मानना है कि एक थाली में 600 ग्राम भोजन उपलब्ध है जो एक व्यक्ति के भोजन के लिए पर्याप्त है। आपको बता दें कि सरकार ने जनवरी में ही इंदिरा रसोई का नाम बदलते हुए अन्नपूर्णा रसोई कर दिया था और थाली में भोजन की मात्रा को भी बढ़़ा दिया था। स्वायत्त शासन निदेशालय की ओर से इस बारे में आदेश जारी किया गया है। अभी थाली में इसमें 300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जियां, 100 ग्राम चावल के साथ-साथ अचार, बाजरा और खिचड़ी परोसी जाती है। खाने की मात्रा बढ़ने के बादयोजना में एक थाली की लागत 30 रुपए हो गई है जिसमें 8 रुपए भोजन करने वाला व्यक्ति देता है, जबकि 22 रुपए की राशि सरकार अनुदान या सब्सिडी के तौर पर रसोई संचालक को देती है। आपको बता दें कि अन्नपूर्णा रसोई में दोपहर का खाना सामान्यतः सुबह 8.30 बजे से 1 बजे तक और रात का खाना शाम 5 बजे से 8 बजे तक मिलता है। भोजन करने के लिए दस्तावेज की कोई आवश्यकता नहीं होती है। कोई भी व्यक्ति 8 रुपए में भोजन की थाली प्राप्त कर सकता है।
अन्नपूर्णा रसोई में एक व्यक्ति को मिलेगी एक ही थाली, 2 प्लेट का प्रावधान खत्म

Advertisements
