उदयपुर। बार एसोसिएशन उदयपुर की ओर से गुरूवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं स्टेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा थे। बार एसोसिएशन उदयपुर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि सबसे पहले अधिवक्ताओं ने गैर नृत्य खेलते हुए पारम्परिक अंदाज में कार्यक्रम का शानदार आगाज किया। उसके बाद अतिथि गण के आवागमन पर होली की मस्ती में डूबे व संस्कृति को जीवंत रखने वाले गीतों व हास्य रस में डूबी प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। अतिथियों का स्वागत उपराणा एवं रंग से तिलक लगाकर किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी गण व वरिष्ठ अधिवक्तागण और बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के सदस्य अध्यक्ष भरत जोशी, उपाध्यक्ष बंशीलाल गवारिया, सचिव अक्षय आचार्य, वित्त सचिव पंकज तंबोली, पुस्तकालय सचिव गोपाल लाल जोशी, सहवृत्त सदस्य गिरीश माथुर, अनिल आसोलिया, रितु मेहता, निशांत बागड़ी, मनमीत सिंह वाधवा, लोकेश जैन के साथ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, युवा अधिवक्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता, महिला अधिवक्ता आदि की उपस्थिति रही। कई अधिवक्ताओं ने विविध प्रस्तुतियां देकर होली मिलन को यादगार बनाया। भोजन के बाद होली खेलते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन के महासचिव राजेश शर्मा ने किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.