Site icon 24 News Update

अकाय क्रिकेट एकेडमी के 4 जूनियर खिलाड़ियों का जिले की टीम(अंडर14) में चयन

Advertisements

कविता परखा

24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा। नगर के पेच एरिया के पास चल रही अकाय क्रिकेट एकेडमी के 4 जूनियर खिलाड़ियों का चित्तौड़गढ़ जिले की क्रिकेट टीम (अंडर 14) में चयन हुआ है।
एकेडमी के हैड कोच खुर्शीद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि अकाय एकेडमी में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के बालक प्रतिदिन क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। इन बच्चों में से निंबाहेड़ा निवासी कार्तिक कुमावत,हिमांशु सोमाणी, जिनय सिंघवी, मितेश टांक चारों होनहार प्रतिभावान बालकों का जिले की क्रिकेट टीम (अंडरकृ14) में चयन हुआ है। जिला चित्तौड़गढ़ की यह टीम बांसवाड़ा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी। एकेडमी के बालकों का जिले की टीम में चयन होने पर अकाय एकेडमी के संयोजक आशीष टांक, कोच रुस्तम मंसूरी, राजेन्द्र टांक,यश धाकड़,लोकेश आमेटा, चेतन सुथार,दीपक,राजकुमार, नीलेश गणवा,कर्तव्य वैष्णव,पार्थ मंसानी,निलेश मोहितो,दीपक नाथ सहित क्षेत्रवासियों ने चारों बालकों के परिवारजनों एवं बालकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

Exit mobile version